Breaking News

खजनी गोरखपुर : दीपावली व अन्य त्योहारो को देखते हुए खजनी तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च




 दीपावली व अन्य त्योहारो को देखते हुए खजनी तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 30 अक्टूबर 2018 ।। आज खजनी कस्बे में उपजिलाधिकारी विजय नारायण, क्षेत्राधिकारी खजनी रचना मिश्रा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर मनोज राय द्वारा मय फोर्स  खजनी कस्बे से लेकर कटघर चैराहे तक फ्लैग मार्च किया गया । कस्बे में रोड अतिक्रमणकारियो को उप जिलाधिकारी द्वारा शख्त निर्देश दिया गया कि अगर रोड पर अतिक्रमण किया गया तो दुकानदारों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ,अपने निश्चित स्थान पर ही अपना समान रखे।