गोरखपुर : वृहद आयुष मेले का हुआ आयोजन ,1575 मरीजो का हुआ इलाज ,1210 मरीजो को होमियोपैथिक और 365 मरीजो को दी गयी आयुर्वेदिक औषधि
वृहद आयुष मेले का हुआ आयोजन
1575 मरीजो का हुआ इलाज
1210 मरीजो को होमियोपैथिक और 365 मरीजो को दी गयी आयुर्वेदिक औषधि
उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी ने किया आयोजन
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 30 अक्टूबर 2018 ।।
उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी के निर्देशन में रेशमा आदर्श मेमोरियल हाईस्कूल ग्राम-मिर्जापुर बाजार तहसील सदर में वृहद आयुष मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में होम्योपैथी एवं आयुर्वेद के विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरीत की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ बब्बन प्रसाद, जिला विकास अधिकारी द्वारा डॉ0 हेनीमैन एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। उन्होने कहा कि आयुष विधाओं में अचूक
औषधियाँ हैं, जो हर तरह की बिमारीयों का ईलाज करने में सक्षम है। उ0प्र0 सरकार की जन कल्याणकारी योजना आयुष आपके द्वारा आयुष विधा जन सामान्य में अपनी पहचान बनाने में सफल होगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय आर्युवेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 कमल ने स्वस्थ रहने के लिए व्यवहारिक सूत्रों के बारे में बताया। जिलाहोम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ विजय कुमार गुप्ता ने कहा की लक्षणों की सही पहचान होने पर
होम्योपैथिक विधा से अचूक ईलाज मिलता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शहर के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव ने मानसिक लक्षणों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानसिक लक्षणों के आधार पर चयनित की गयी होम्योपैथिक औषधियों रोगी के व्यवहार में परिवर्तन लाने में सक्षम होती है। यदि किसी को प्रायः छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता है तो ये औषधियाँ उसके इस लक्षण को कम कर देती है। उन्होनें बताया कि जिन पतियों की पत्नीयों को गुस्सा अधिक आता है वो उन्हे कैमोमिला खिला कर उनकी छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आने की आदत को समाप्त करा सकते हैं। कैम्प में कुल 1575 मरीजों का इलाज किया गया। जिसमें 1210 मरीजों को होम्योपैथी एवं 365 मरीजों को आर्युवेदिक औषधी दी गयी।