Breaking News

रामपुर : यूपी पुलिस के सिपाही ने वीडियो वायरल कर विभागीय अधिकारियों पर लगाया तानाशाही का आरोप

यूपी पुलिस के सिपाही ने वीडियो वायरल कर विभागीय अधिकारियों पर लगाया तानाशाही का आरोप

बार बार के स्थानांतरण से हुआ परेशान
मात्र 5 माह में ही रामपुर से लखनऊ , फिर लखनऊ से रामपुर , फिर रामपुर से लखनऊ हुआ स्थानांतरण
अमित कुमार की रिपोर्ट


रामपुर 21 अक्टूबर 2018 ।।  बार बार के बिना किसी वजह के स्थानांतरण से कोई व्यक्ति कितना व्यथित हो सकता है , यह वायरल वीडियो देखने से पता चल रहा है । यूपी पुलिस का 2005 बैच का सिपाही  मात्र 5 माह के अंदर ही तीन बार के तबादले से इतना टूट गया कि उसने मजबूरन मुख्यमंत्री और डीजीपी को संबोधित वीडियो संदेश भेजने को मजबूर हो गया । इस वीडियो में साफ कहा गया है कि कैसे विभागीय लोग उसको परेशान कर रहे है । रामपुर से लखनऊ के लिये हुआ तबादला , फिर लखनऊ से रामपुर कर दिया गया । जब यह सिपाही रामपुर आमद कराया तो इसको पुनः लखनऊ के लिये तबादले का आदेश थमा दिया गया । मजबूर सिपाही हर उच्चाधिकारी के दर पर माथा टेक आया पर कोई सुनाई नही हुई । थकहार कर उसने वीडियो संदेश वायरल कर दिया । इस वायरल वीडियो में साफ कहा गया है कि चार माह पहले ही सीएम साहब और डीजीपी साहब को लिखित आवेदन भेज चुका हूं लेकिन मुख्यमंत्री जी के पास पुलिस के जवानों के लिये वक्त ही नही है जो जवानों की समस्याओं को सुन सके । इस सिपाही ने साफ कहा कि मेरी पत्नी को लकवा मारे हुए है , बच्चो की फीस जमा करनी है पर मेरे पास पैसे नही है । मैं कैसे इलाज कराऊ , बच्चो को पढ़ाऊँ यह समझ नही आ रहा है । इसने अपनी पोस्टिंग रामपुर में ही करने की मांग की है ।