गोरखपुर : एस पी ट्रैफिक की पत्नी ने की ऑटो की सवारी
गोरखपुर :
एस पी ट्रैफिक की पत्नी ने की ऑटो की सवारी
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 30 अक्टूबर 2018 ।। ऑटो में बैठी यह महिला कोई आम नही बल्कि गोरखपुर एस पी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा की पत्नी है। जो बिना किसी ड्राइवर व गनर के अकेले ही निकली। जिस पर हमारे सहयोगियों की नजर पड़ी। हम लोगो ने आपने कैमरे में कैद किया।
जो बिना किसी दिखावे के बिना हिजक ऑटो में बैठकर बाजार करने निकली। उत्तर प्रदेश में ऐसे ईमानदार अधिकारियों की पत्नी जो अपनी सादगी का परिचय दिया। इन्हें ना तो किसी प्रकार की लालच ना वीआईपी सुविधा की जरूरत है इनके इस सादगी को सलाम।
यातायात व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन करने वाले एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा की इमानदारी की सहयोगी उनकी धर्मपत्नी का भी है। जिनका ऐसा ही नेचर है जो अपने पति के कार्यों में व्यवधान ना पैदा हो इसलिए वह ऑटो से ही अपने कार्य करने के लिए निकली।