Breaking News

बलिया : आशा ज्योति केंद्र के लिये एनओसी नहीं मिलने पर सीएमओ को नोडल ने लगाई फटकार

आशा ज्योति केंद्र के लिये एनओसी नहीं मिलने पर सीएमओ को फटकार
जल्द नही खुलने पर हो सकती है खिलाफ में कार्यवाई

बलिया 15 अक्टूबर 2018 ।।
जनपद के नोडल अधिकारी संतोष कुमार राय को समीक्षा बैठक में प्रोबेशन अधिकारी केके राय ने बताया कि आशा ज्योति केंद्र, जो कि सदर अस्पताल में खुलना है, लेकिन अस्पताल से एनओसी नहीं मिल पा रही है। जबकि प्रशासन द्वारा जमीन का चिन्हांकन किया जा चुका है , इस पर सीएमओ से सवाल किया गया। सीएमओ ने जगह की कमी के अलावा जो जवाब दिया, उस जवाब से नोडल अफसर सन्तुष्ट नहीं हुए। स्पष्ट किया कि महिलाओं के हित में सरकार का यह महत्वपूर्ण निर्णय है। चेताया कि इस मामले में संवेदनशील नहीं दिखने पर कार्रवाई भी हो जाएगी। प्रोबेशन अधिकारी व सीएमओ को आपस मे समन्वय बनाकर समाधान निकालने को कहा, अन्यथा सीएमओ को उसके गम्भीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। चिकित्सा विभाग में एंबुलेंस के रिस्पांस समय संबंधी पूछताछ के बाद स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का संचालन पूरी पारदर्शिता के साथ कराने की चेतावनी सीएमओ को दी।