Breaking News

बलिया : नोडल अधिकारी ने दिये निर्देश -अवैध शराब, अपराध व ओवरलोडिंग रोके जिला प्रशासन

अवैध शराब, अपराध व ओवरलोडिंग की रोकथाम को दिए सख्त निर्देश

बलिया 15 अक्टूबर 2018 ।।
 नोडल अधिकारी संतोष कुमार राय  ने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली से जरूरी जानकारी ली। इसके बाद सभी सीओ से उनके क्षेत्र से संबंधित पूछताछ की। कहा कि सभी एसओ यह सुनिश्चित कराएं कि उनके क्षेत्रों में वाहनों की ओवरलोडिंग पर लगाम कसा जाए। सवारी गाड़ी में निर्धारित सवारी ही बैठे। तभी घटनाओं पर भी रोकथाम लग सकेगी। यह भी निर्देश दिया कि थानों पर असलहा सम्बन्धी अभिलेख हमेशा अपडेट रहे। क्षेत्र में प्रवर्तन कार्य ऐसा हो कि किसी प्रकार की गलत सामग्री की आवाजाही नहीं हो सके। बॉर्डर के इलाकों में विशेष निगहबानी रखने को कहा। महिला अपराध, अपहरण व अन्य संगीन अपराधों में हो रही कार्यवाही की समीक्षा की। एंटी रोमियो स्क्वायड के कार्यों की जानकारी ली और कहा कि लगातार भ्रमण कर अराजक टाइप के लड़कों को चेतावनी देते रहें, ताकि बालिकाएं या महिलाएं बेफिक्र होकर कहीं भी जा सकें। त्योहार पर एसडीएम-सीओ साथ में भ्रमण कर पूरे क्षेत्र में सतर्क नजर रखें। नोडल अधिकारी संतोष राय ने सभी एसडीएम-सीओ से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो बाजार लगते हैं यह सुनिश्चित कराया जाए कि सड़क पर नहीं लगे। सड़क से थोड़ा हटकर लगे। इससे वहां दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।