Breaking News

गोरखपुर : फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले युवक को जहरखुरानों ने बनाया शिकार

फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले युवक को जहरखुरानों ने बनाया शिकार

अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 9 अक्टूबर 2018 ।।फिल्म इन्डस्ट्री में काम करने वाले 20 वर्षीय सोनी सिंह को बम्बई से इलाहाबाद जाते समय पुष्पक एक्सप्रेस में जहरखुरानों ने शिकार बना लिया।और वह अचेता अवस्था में गोरखपुर नौतनवा डेमो ट्रेन से जंगल कौड़िया पहुच गया।उसे एम्बुलेंस से भेजकर जंगल कौड़िया पीएचसी में भर्ती कराया गया है।
         जहरखुरानी के शिकार सोनी सिंह मंगलवार को दिन में 11 बजे गोरखपुर से नौतनवा जाने वाली डेमो ट्रेन से जंगल कौड़िया स्टेशन पर अर्ध अचेता अवस्था में उतरा ।लोगों के पूछने पर बताया कि बम्बई के गोरेगाव थाना के भगत सिंह नगर प्रथम, का रहने वाला हूं।फिल्म इन्डस्ट्री में काम करता हूं।सूटिंग के काम से बम्बई से इलाहाबाद जाने को पुष्पक एक्सप्रेस में रिजर्बरेशन था। बम्बई से ट्रेन आगे बढ़ी तो बोरीबली स्टेशन पर कुछ लोगों ने चाय पिलाया।चाय पीते ही झपकी आने लगी।मैं अपने सीट पर सो गया।ट्रेन लखनऊ पहुची तो कुछ लोगों ने गोरखपुर आ रही ट्रेन में अचेता अवस्था मे बैठा दिया।ट्रेन गोरखपुर पहुची तो लोगों ने इस ट्रेन में बैठा दिया। मेरे पर्स में 8हजार रूपये नगद,एप्पल एक्स ऐण्ड्रायड मोबाईल,एटीएम, सिंगर लाईन सर्टिफिकेट गायब हैं।