Breaking News

फिरोजाबाद : खेत मे अजगर को देख ग्रामीणों में मचा हड़कम्प , कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ाया , वन विभाग ने जंगल मे छोड़ा

अमित कुमार की रिपोर्ट
फिरोजाबाद 5 अक्टूबर 2018 ।।
फ़िरोज़ाबाद सिरसागंज के निकटवर्ती ग्राम कोरारा में उस में अफरा-तफरी मच गई जव खेतो पर जा रहे एक ग्रामीण ने एक लगभग बारह फीट लम्बे अजगर को धान के खेत मे देखा । अजगर ने नील गाय के बच्चे को निगल रखा था । यह खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई । खबर लगते ही सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए । सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंच गई । पुलिस व ग्रामीणों द्वारा वन विभाग की टीम को सूचना दी गई परंतु वन विभाग की टीम घंटों विलंब के बाद पहुंची तब तक ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर पर काबू पा लिया था । बाद में पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया ।
ग्रामीणाे ने बताया कि एक और अजगर इसी क्षेत्र मे देखा गया है।