गोरखपुर : टेम्पू में रखे पटाखे में लगी आग , फायर विग्रेड ने पाया आग पर काबू
गोरखपुर :
टेम्पू में रखे पटाखे में लगी आग , फायर विग्रेड ने पाया आग पर काबू
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 30 अक्टूबर 2018 ।।
कोतवाली थाना अंतर्गत बबुआ भाई के घर के सामने टेंपो में रखें पटाखे में मे लगी आग पर काबू पा लिया गया है स्थिति नियंत्रण में है पुलिस विभाग के आला अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट अजीत कुमार सिंह एसपी सिटी विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंचकर आग पर काबू पाया क्षेत्राधिकारी कोतवाली वीपी सिंह इंस्पेक्टर कोतवाली जयदीप वर्मा सहित पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण किया अंत में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर स्थिति आग को नियंत्रण में किया ।