Breaking News

गोरखपुर : विद्यालय जाते समय प्राथमिक अध्यापक की हार्ट अटैक से मौत

ब्रेकिंग न्यूज गोरखपुर
विद्यालय जाते समय प्राथमिक अध्यापक की हार्ट अटैक से मौत
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोला, गोरखपुर 4 अक्टूबर 2018 ।।

गोला थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ग्राम चांड़ी में कार्यरत सहायक अध्यापक
आकाश भट्ट का विद्यालय जाते समय रास्ते में निधन

मृतक आकाश भट्ट माल्हनपार में किराये का मकान लेकर रहते थे

मृतक आकाश भट्ट रोज की तरह आज भी माल्हनपार से चांडी प्राथमिक विद्यालय आ रहे थे
केशवापार गाँव के ट्यूबवेल के पास घबराहट होने के कुछ ही देर बाद शिक्षक का हुआ निधन

मृतक शिक्षक *घघसरा बाजार के पास पुंडा गांव* निवासी थे

मृतक दो बच्चियों के पिता थे

मृतकी की बडी लडकी चार साल की और छोटी अभी मात्र दो महीने की है