Breaking News

सिकंदरपुर बलिया : वित्तविहीन शिक्षकों की बैठक संपन्न

वित्तविहीन शिक्षकों की बैठक संपन्न
अरविन्द कुमार पांडेय की रिपोर्ट

 सिकंदरपुर बलिया 21 अक्टूबर 2018 ।।  स्थानीय तहसील के वित्तविहीन शिक्षकों की बैठक स्थानीय डाक बंगला में रविवार को आयोजित की गई ।  जिसमें 23 अक्टूबर को होने वाले जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के घेराव  के संबंध में चर्चा की गई।  वहीं लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई।  बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष लालबचन तिवारी ने कहा कि तहसील के सभी वित्तविहीन शिक्षक  23 अक्टूबर को विद्यालय बंद करके जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के घेराव कर अपनी ताकत का ऐहसास कराए।  कहा कि सरकार जब तक वित्तविहीन शिक्षकों का मानदेय देना शुरू नहीं करेगी तब तक यह लड़ाई अनवरत चलती रहेगी। बताया की सरकार ने चुनाव से पूर्व घोषणा किया था की वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय देंगे लेकिन सरकार द्वारा अब तक इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया।  बैठक में बिजेंदर राय, सत्यनारायण राम ,अमरेश यादव, आनंद राय , ओम प्रकाश भारती ,ओम प्रकाश वर्मा, बिंदेश्वरी सिंह ,राजेश गुप्ता, बबलू जी ,सत्य नारायण यादव अवधेश पाण्डेय ,शैलेश पांडेय, दिलीप सिंह ,राजेश गुप्ता, बबलू जी, अवधेश यादव, राम दयाल शर्मा, संजय शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे सभा की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष जयशंकर राय व संचालन दिलीप कुमार सिंह ने किया ।