Breaking News

नोयडा : मीडिया समूह के मालिक और पत्रकार के यहां आयकर छापा

मीडिया समूह के मालिक और पत्रकार के यहां आयकर छापा
अमित कुमार की रिपोर्ट

नोएडा 11 अक्टूबर 2018 ।।न्यूज़ पोर्टल क्विंट के मालिक और टीवी18 नेटवर्क के संस्थापक और जाने-माने पत्रकार-एंकर राघव बहल के नौएडा स्थित कार्यालय और उनके घर पर गुरुवार को आयकर विभाग ने छापा मारा है ।
क्विंट ने एक बयान जारी कर कहा है कि आयकर विभाग के अधिकारी नौएडा में मौजूद क्विंट मीडिया के दफ्तर, क्विंट के एडिटर-इन-चीफ़ राघव बहल और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋतु कपूर के घर, क्विंटाइप के दफ्तर पर छापा मारा है और बंगलुरु में मौजूद द न्यूज़ मिनट के दफ्तर में सर्वे कर रहे हैं ।
आयकर अधिकारियों का कहना है कि वो दफ्तर के पहली मंज़िल पर "तलाशी" ले रहे हैं और एक दूसरे मंज़िल पर "सर्वे" का काम कर रहे हैं ।
राघव बहल ने इस छापे पर चिंता जताई है और एडिटर्स गिल्ड को भेजे एक बयान में कहा है कि ये छापा तब डाला गया जब वो दिल्ली से बाहर मुंबई में थे और उन्होंने आयकर विभाग के अधिकारियों से किसी भी ऐसे ई-मेल या काग़ज़ात को हाथ ना लगाने की गुज़ारिश की है जो पत्रकारिता से सबंधित हों ।

कई सीनियर पत्रकारों जैसे इंडियन एक्सप्रेस अख़बार के पूर्व संपादक शेखर गुप्ता ने इस छापे को 'धमकी' बताया है ।
एडिटर्स गिल्ड ने दोपहर को जारी किए गए एक बयान में कहा है कि "हालांकि टैक्स अधिकारियों को ये हक़ है कि वो इससे संबंधित नियमों के पालन को लेकर पूछताछ कर सकते हैं, इन अधिकारों का इस्तेमाल इस तरह नहीं किया जाना चाहिए कि लगे कि ये सरकार के आलोचकों को धमकाने की कोशिश का हिस्सा है."

इस बीच समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से कहा है कि ये छापे टैक्स चोरी के संबंध में मारे गए हैं और ऐसे छापे कई दूसरे बिज़नेसमैन के यहां मारे जा रहे हैं ।
एक जानेमाने टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार जब केंद्रीय मंत्री रविशकंर प्रसाद से ये सवाल किया गया कि क्या ये छापा मीडिया को डराने-धमकाने का हिस्सा है तो उन्होंने कहा, "हम प्रेस की आज़ादी और लोकतांत्रिक मूल्यों में यक़ीन रखते हैं । अगर कोई मीडिया समूह भ्रष्टाचार में शामिल है तो उसे जवाब देना होगा."
राघव बहल मीडिया में जाना-माना नाम है जिन्होंने पत्रकारिता के बाद टीवी समूह टीवी18 और क्विंट की स्थापना की ।