Breaking News

लखनऊ : गोमती में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश करने वाले वाले बच्चे को पुलिस ने बचाया

गोमती में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश करने वाले वाले बच्चे को पुलिस ने बचाया
अमित कुमार की रिपोर्ट

लखनऊ 11 अक्टूबर 2018 ।।
पारिवारिक झगड़े के बाद 16 वर्षीय विकास नामक युवक ने जान देने के इरादे से गोमती नदी में छलांग लगाने का प्रयास किया , जिसे वहां तैनात सीओ हजरतगंज और अन्य पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को बचा लिया । पुलिस ने बच्चे के परिजनों को सूचना देकर बुलायी और सुपुर्द किया । बता दे कि यह बच्चा ज्योहि कूदने की कोशिश किया इसके ऊपर सीओ हजरतगंज की निगाह पड़ गयी जिन्होंने ने स्वयं तथा आसपास तैनात सिपाहियों के साथ दौड़कर विकास को बचा लिया ।घटना 1090 चौराहे के पास की है ।
परिवार वालों ने सीओ और गौमपल्ली पुलिस को धन्यवाद दिया है ।