Breaking News

लखनऊ : विप सभापति के बेटे की हत्या के आरोप में कलयुगी मां ही निकली हत्यारिन , पुलिस ने किया गिरफ्तार



पुलिस ने अभिजीत की हत्या का किया खुलासा

हत्या उसकी कलयुगी माँ मीरा यादव ने की

अपने बेटे की शराब की लत से परेशान हो कर की हत्या
हत्या से पहले माँ बेटे मे शराब के रुपये के लिए हुई थी लड़ाई।
अमित कुमार की रिपोर्ट

लखनऊ 22 अक्टूबर 2018 ।।
 विप के सभापति के बेटे अभिजीत की हत्या के मामले में पुलिस ने सभापति की दूसरी पत्नी मीरा यादव को हिरासत में लिया है।उन्होने ही पुलिस को अभिजीत की मौत सीने में दर्द की बजह से होने की बात बतायी थी।
   पुलिस अभिजीत के बड़े भाई अभिषेक के मोबाइल की डिटेल निकलवा रही है।उधर पोस्टमार्टम के बाद रात में ही अभिजीत का काफी हड़बड़ी में अंतिम संस्कार कर दिया गया।बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार के समय बैकुंठधाम श्मशान घाट की लाइट भी बंद करा दी गयी थी।