Breaking News

गोरखपुर : पुलिस संरक्षण में भूमाफिया कर लिए बेशकीमती जमीन पर कब्जा , अधिकारियों के वहा सिर पटकता रह गया गरीब

पुलिस संरक्षण में भूमाफिया कर लिए बेशकीमती जमीन पर कब्जा , अधिकारियों के वहा सिर पटकता रह गया गरीब
-नही काम आया दीवानी न्यायालय व उपजिलाधिकारी का स्थगन आदेश
अमित कुमार की रिपोर्ट



गोरखपुर 11 अक्टूबर 2018 ।।पादरी बाजार, शाहपुर के फ़ातिमा बाई पास सड़क जंगल सालिकराम स्थित बेशकीमती जमीन पर गुरुवार को जमीन माफियाओं ने शाहपुर के एक  उपनिरीक्षक के सहयोग से जबरन बाउंड्रीवाल चला कर कब्जा कर लिए जबकि जमीन मालिक गरीब व्यक्ति दीवानी न्यायालय व उपजिलाधिकारी सदर का स्थगन आदेश ले कर उच्चस्थ अधिकारियों से लगायत मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय तक दौड़ता रहा । अंत मे मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय प्रभारी मोतीलाल सिंह ने उपजिलाधिकारी को कार्यवाही कर आख्या तलब की ।
       मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर के जंगल सालिकराम स्थित फ़ातिमा बाई पास सड़क के किनारे ढेड़ एकड़ जमीन त्रिलोकी नाथ व रामकरन पुत्रगण स्वर्गीय चुन्नीलाल के नाम था जिसमें फ़ातिमा बाई पास सड़क निर्माण में 73 डिसमील जमीन निकल गया । शेष बचा जमीन 74 डिसमिल जमीन में दोनों भाइयों का हिस्सा 37 - 37 डिसमिल होता है । एक भाई रामकरन धीरे-धीरे करते हुए अपने हिस्से 37 डिसमिल से ज्यादा 47 डिसमिल जमीन बेंच दिया । इसकी जानकारी जब बड़े भाई त्रिलोकी नाथ को हुआ तो भाई द्वारा किया गया  अंतिम बैनामा रकवा 8.5 डिसमिल पर आपत्ति लगाते हुए दीवानी न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया जहां न्यायालय हिस्से से ज्यादा जमीन बिकने का सबूत पाये जाने पर मुकदमा निस्तारण होने तक स्थगन आदेश दे दिया । त्रिलोकी नाथ द्वारा उपजिलाधिकारी न्यायालय में भी आपत्ति लगा कर तहसीलदार के दाखिल खारिज आदेश पर स्थगन आदेश ले लिया गया । इस बात की जानकारी होने पर अंतिम बैनामेदार ने अपने जमीन को भूमाफियाओं के हाथों रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर दिया गया । भूमाफिया शाहपुर थाने के एक उपनिरीक्षक को अपने पक्ष में करते हुए बुधवार को मूल काश्तकार त्रिलोकीनाथ को थाने पर बुला कर बिना कुछ सुने व कागज देखे मोबाइल व फाइल जब्त कर थाने पर बैठा कर कड़ा हिदायत दिया गया कि गुरुवार को जमीन का बाउंड्रीवाल होगा अगर रोके तो विभिन्न धाराओं में जेल भेज देंगे । जमीन माफिया रात में ईँट गिरवा कर गुरुवार को दलबल के साथ बाउंड्रीवाल चलाना शुरू कर दिया । त्रिलोकी गरीब व्यक्ति है जो 100 नम्बर पर फोन करता रह गया कोई नही सुना फिर क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जिलाधिकारी , उपजिलाधिकारी सदर के यहां दौड़ता रह गया परन्तु भारत बन्द के आह्वान के चलते कई अधिकारी मिले नही जो मिले वे भी कार्य नही रुकवा सकें । अंत मे मुख्यमंत्री के कैम्प कार्यालय पर प्रभारी मोतीलाल सिंह से मिल कर काम बंद कराने का गुहार लगाया जिस पर उप जिलाधिकारी को कार्यवाही कर आख्या प्रेषित करने को कहा गया । कॉलोनी के लोग आश्चर्य व्यक्त कर रहे थे कि सही आदमी के साथ कोई न्याय नही हो पा रहा है वह पागलों की भांति डर डर भटक रहा है कोई सुनने वाला नही है । काश्तकार त्रिलोकी नाथ उपनिरीक्षक का नाम डालकर लिखा प्रार्थनापत्र ले कर न्याय का गुहार लगा रहा है परन्तु कही से न्याय नही मिल सका ।

इंस्पेक्टर शाहपुर प्रदीप कुमार शुक्ल का कहना है कि स्थगन आदेश की कॉपी काश्तकार नही दिखा पा रहा है इस लिए बैनामाशुदा जमीन पर कार्य हो रहा है ।