Breaking News

कुशीनगर मे प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहे अवैध बालु खनन माफिया, कप्तानगंज थाना क्षेत्र व हाटा कोतवाली क्षेत्र के तमाम घाटो पर अवैध बालू खनन का कारोबार धड़ल्ले से जारी

कुशीनगर मे प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहे अवैध बालु खनन माफिया

पिछले दिनो कप्तानगंज एसडीएम पर हमला किये फिर शुक्रवार की रात एसडीएम हाटा पर हमले के नियत से उनका पिछा कर रहे थे कारोबारी

 कप्तानगंज थाना क्षेत्र व हाटा कोतवाली क्षेत्र के तमाम घाटो पर अवैध बालू खनन का कारोबार धड़ल्ले से जारी

अमित कुमार की रिपोर्ट

कुशीनगर 7 अक्टूबर 2018 ।।

कुशीनगर। कुशीनगर जिले मे अवैध बालू खनन माफियाओ के हौंसले इतने बुन्द हो गये है कि खुलेआम शासन व प्रशासन को चुनौती दे रहे है और अवैध बालू खनन का कारोबर तेजी से कर रहे। अवैध बालू खनन करने से जहां राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है तो वहीं इन अवैध बालू खनन कारोबारियो पर कार्यवाई करने जा रही राजस्व की टीम लगातार हमले के शिकार हो रही है। सुत्रो से जो पता चल रहा है वह बेहद चैकाने वाली है। बताया जाता है कि अवैध बालू खनन माफियाओ व स्थानीय पुलिस की मिली भगत से बेरोक टोक व धड़ल्ले से खनन का कार्य कराया जा रहा है और कार्यवाई करने जा रही राजस्व टीम के उपर कारोबारियो द्वारा हमला कर दिया जा रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन पर क्यो नही यह भी एक पुलिस प्रशासन पर सवाल पैदा कर दे रहा है कि आखिर पुलिस पर कारोबारियो द्वारा हमला क्यो नही किया जा रहा है। इस तरह की घटना क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है।

बतादे कि कप्तानगंज व हाटा कोतवाली क्षेत्र के छोटी गंडक नदी के तमाम घाटो पर अवैध बालू खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। बालू खनन माफफिया खुलेआम प्रशासन को चुनौती दे रहे है। शुक्रवार की रात हल्का लेखपाल मारकंडे गुप्ता ने बाजार से निकल रही एक अवैध बालू ट्रेक्टर ट्राली को रोका जिसपर कारोबारियो द्वारा लेखपाल के साथ बदसलूकी करते हुये जान से मारने की धमकी दिये जा रहे थे जिस पर लेखपाल ने एसडीएम हाटा दिनेश कुमार को सूचना दिये, मौके पर पहुचे एसडीएम ने उक्त कारोबारी को अपने गाड़ी मे बैठाकर चल दिये जिसके बाद बालू खनन माफियाओ ने एसडीएम के गाड़ी को पीछा कर रहे थे कि एसडीएम ने हाटा कोतवाली पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बकराबाद के पास से एक चार पहिया वाहन के साथ दो कारोबारियो को पकड़ थाने ले आयी। इत तरह से अवैध बालु खनन माफिया प्रशासन पर भारी पड़ रहे है और खुलेआम अवैध बालू खनन का कारोबार कर रहे।

ज्ञात हो कि पिछले दिनो कप्तानगंज के एसडीएम थाना क्षेत्र के सुअरहा घाट पर अवैध बालू खनन कारोबारियो के विरूद्व कार्यवाई करने गये थे जिसपर खनन माफियाओ की टीम ने एसडीएम पर जानलेवा हमला कर दिया। अभी मामला शांत नही हुआ कि हाटा एसडीएम के गाड़ी को अवैध बालू खनन माफिया पिछा करने लगे थे लेकिन सक्रियता से पुलिस ने चार पहिया वाहन सहित दो कारोबारियो को पकड़ लिया।

इस सम्बंध मे पुछे जाने पर एसडीएम हाटा ने कहा कि अवैध खनन के मामले मे दो लोगो पर कार्यवाई हो चूकी है, हर दूसरे दिन गंडक नदी के सभी घाटो पर छापेमारी का सिलसिला जारी रहेगा। कुछ खनन कारोबारियो को भी चिन्हित किया गया है। किसी भी दशा मे इन लोगो को बक्सा नही जायेगा कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाई की जायेगी।*




इन घाटो पर धड़ल्ले से हो रहा है अवैध बालू खनन

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रामजानकी घाट, घिनहरिया, सुअरहां, फरदहा, बभनौली, डाढ़ी टोला, मलुकही, पुरैनी, वही रामकोला थाना क्षेत्र के पगार, मिश्रौली, मुरलीछपरा, हर्दीछपरा, खोटही ग्राम सभा के धोबिया टोला, विश्वनाथपुर, काशीछपरा तो हाटा कोतवाली के मुडिल हरपुर, अथरहा, दुबौली व मुहम्दा के अलावा तमाम घाटो पर अवैध बालू खनन का कारोबार धड़ल्ले से जारी है।