Breaking News

सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया में रंगारंग कार्यक्रम से हुई सीबीएसई जोनल चेस चैंपियनशिप

सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया में रंगारंग कार्यक्रम से हुई सीबीएसई जोनल चेस चैंपियनशिप
पुलिस अधीक्षक बलिया श्रीपर्णा गांगुली ने किया दीप जलाकर शुभारम्भ
एसपी बलिया ने फहराया सीबीएसई का फ्लैग
11 अक्टूबर 2018 ।।










यूपी बिहार झारखंड तीन राज्यो के बच्चे ले रहे है भाग
150 विद्यालयों के 1200 बच्चे आजमाएंगे चेस में अपना अपना भाग्य
सनबीम ग्रुप की डिप्टी डायरेक्टर और एजुकेशनल क्वालिटी कंट्रोलर श्रीमती अनुभा सिंह , जोनल चेस चैंपियनशिप के आब्जर्वर संजय सिंह , चीफ ऑर्बिटर दीपक सहगल , सनबीम बलिया के चेयरमैन संजय पांडेय, सचिव अरुण सिंह , स्काउट एंड गाइड के डिस्ट्रिक हेड मेजर दिनेश सिंह की गरिमामय उपस्थित रही ।
सभी अतिथियों ने बलिया के सपूत लोकनायक जयप्रकाश की 116 वी जयंती के अवसर पर जेपी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की ।
सनबीम स्कूल बलिया के डायरेक्टर डॉ कुंवर अरुण सिंह ने सभी के प्रति आभार और मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बलिया श्रीपर्णा गांगुली को बुके और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । स्कूल के बच्चों द्वारा ओपनिंग सेरेमनी पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है ।