Breaking News

गोरखपुर : अनोखे अंदाज में बाइक और सिलेंडर की बनी कब्रगाह


 अनोखे अंदाज में बाइक और सिलेंडर का कब्रगाह 





रिपोर्टर अमित कुमार 
गोरखपुर 7 अक्टूबर 2018 ।।

एंकर - मोटरसाईकिल और सिलेंडर का कब्रगाह, जमीन खोद नई बाइक। और सिलेंडर को किया दफन, जी हा गोरखपुर में आज एक अनोखे अंदाज में कांग्रेसियों। ने प्रदर्शन कर सरकार को घेरने का काम किया है, पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर  बढ़ते दामों से आक्रोशित कांग्रेसियों ने आज अनोखे अंदाज में प्रदर्शन कर सिलेंडर और बाइक को दफनाने का काम किया है, देखिए रिपोर्ट..........

वीओ -  आज गोरखपुर में कांग्रेसियों ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया, पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर नाराज इन कांग्रेसियों ने आज एक बाइक और सिलेंडर को दफनाने का काम किया, जिन बाइक को बड़ी उम्मीद से और सिलेंडर को घर की जरूरत मान खरीदा गया उसे आज मायूस होकर जमीन में दफनाने का काम इन कांग्रेसियों ने किया, इन लोगो की माने तो जब से इनकी सरकार आई है तब से हर दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है, गैस के दाम में इस कदर इजाफा हुआ है, कि आज वो एक सिलेंडर हजार रूपए से ऊपर हो गया, ऐसे में मिडिल क्लास का और लोवर क्लास का व्यक्ति कैसे अपना जीवन व्यापन करेगा ये सोचने वाला बात है, इसी से नाराज़ होकर आज सरकार को घेरने के लिए लोकतांत्रिक तरीके से अनोखे अंदाज में प्रदर्शन करके अपना विरोध प्रदर्शन किया है, और मोटर सायकिल व सिलेंडर को दफनाने का काम किया ।

बाइट - अनवर हुसैन (कांग्रेस जिला महासचिव)

वीओ - निश्चित रूप से जिस तरह से आज पेट्रोल डीजल के दाम आसमन छु रहें है, और लोगो की जेब ढीली हो रही है, उसको लेकर आज अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया गया, और मोटरसाईकिल व सिलेंडर को दफना कर अपना विरोध जताया है, अब इस विरोध से सरकार क्या कदम उठाती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा ।