Breaking News

रसड़ा(बलिया) : नपा चेयरमैन ने प्राथमिक विद्यालय में लगाया शीतल आरओ मशीन , 40 टेबल कुर्सी , पार्क में शुरू कराया निःशुल्क जिम पॉइंट



मधुसूदन सिंह की रिपोर्ट




रसड़ा( बलिया) 18 अक्टूबर 2018 ।। 
आदर्श नगर पालिका परिषद रसड़ा की कुर्सी पर अगर 20 वर्षो से लगातार वशिष्ठ नारायण सोनी और उनकी पत्नी मोती रानी सोनी काबिज है तो वह जनता की आवश्यकताओं को बिना मांगे अपने आप समझ कर पूरा कर देने की कला ही है जो इनको जनता जिताती आ रही है । नगर पालिका परिषद के बगल में ही स्थित जूनियर एवम प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को शुद्ध पानी पीने के लिये मिले इसके लिये अध्यक्ष प्रतिनिधि वशिष्ठ नारायण सोनी ने विद्यालय के प्रांगण में शीतल पेयजल देने वाले आरओ प्लांट को लगाकर बुधवार को शुभारम्भ भी करा दिया । यही नही रसड़ा ही नही जनपद के शायद ये एकलौते प्राथमिक विद्यालय होंगे जहां पढ़ने वाले बच्चे जमीन पर नही प्राइवेट विद्यालयों की तर्ज पर कुर्सी मेज पर बैठकर पढ़ाई करते है । बुधवार को श्री सोनी ने दो प्राथमिक विद्यालयों के लिये 20 - 20 कुर्सी मेजो का सेट भी हेडमास्टर तेजप्रताप सिंह को सौंपा । इसके साथ ही नगर पालिका गेट के सामने स्थित पार्क में बच्चों के लिये निःशुल्क जिम पॉइंट का भी शुभारम्भ कराया है ।नगर पालिका परिषद द्वारा निर्मित जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में सुलभ शौचालय आरो प्लांट एवं गांधी पार्क में व्यामशाला जिम प्वाइंट खेल सपाट का लोकार्पण बुधवार को किया गया। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रकाश सिंह विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि बशिष्ठ नरायण सोनी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।श्री सिंह ने कहा कि सकारात्मक सोच से ही समग्र विकास किया जा सकता है। रसड़ा नगर पालिका जनपद ही नहीं प्रदेश में विकास के बल पर अग्रणी है।श्री सिंह ने शिक्षकों से कहा कि विद्यालयों में कम संख्या चिंता का विषय है , मेरी सोच के अनुसार इसका कारण अबतक बच्चो को केवल पढ़ाना हो सकता है जबकि आज का परिवेश कह रहा है कि पढ़ाने से ज्यादे कारगर सीखना है । विशिष्ट अतिथि जनेश्वर मिश्रा ने नपा द्वारा गांधी पार्क में व्यामशाला खोले जाने की सराहना करते हुए कहा कि हर वर्ग के लोग इससे लाभान्वित होंगे। अध्यक्ष प्रतिनिधि वशिष्ठ नरायण सोनी ने कहा कि आदर्श नगर पालिका रसड़ा को प्रदेश में प्रथम स्थान लाना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने नगर के पांच प्राथमिक विद्यालयों को 20 -20 टेबल एवम मेज दिया। इस मौके पर  लेखा लिपिक प्रदीप गुप्ता, शिक्षक संघ अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह, पप्पू पहलवान, राजेन्द्र जयसवाल, आफताब आलम, यशवंत सिंह, मंसूर आलम, मनौवर अली, गोपाल जी सोनी, गोपाल जी प्रसाद, विक्की, दिनेश वर्मा, मंजुल आलम, सुशील सोनी, अवधेश उर्फ चुन्नू आदि लोग उपस्थित रहे।