Breaking News

ऋषिकेश : गंगा को बचाने को बचाने के लिये 110 दिनों से अनशनरत गंगा के सिपाही का हुआ निधन

गंगा को बचाने को बचाने के लिये 110 दिनों से अनशनरत गंगा के सिपाही का हुआ निधन
जाने माने पर्यावरणविद "गंगा के सिपाही" जी डी अग्रवाल का निधन

ऋषिकेश 11 अक्टूबर 2018 ।।
   गंगा की सफाई व उस पर बांध न बनाये जाने की मांग को लेकर पिछले 110 दिनो से अनशन कर रहे जाने माने पर्यावरणविद जी डी अग्रवाल का रिषीकेश के एम्स में आज निधन हो गया। 86 वर्षीय अग्रवाल जी को कल ही पुलिस ने जबरन अनशन से उठाकर एम्स में भर्ती कराया था।उन्होने आईटीआई रूढ़की व कैलिफोर्निया से पढ़ाई की थी। आज एक
गंगा भक्त ने गंगा को बचाने के लिये अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी । ऐसी दिव्यात्मा को शतशत नमन वंदन प्रणाम ।