पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स लाया गया है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्रिकर को दिल्ली लाने के लिए विशेष विमान की व्यवस्था की है । उधर पर्रिकर की गैरमौजूदगी में सरकारी कामकाज पर नज़र रखने के लिए बीजेपी अपनी एक टीम इस तटीय राज्य में भेजने की तैयारी में है ।
इससे पहले मनोहर पर्रिकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से फोन पर बात कर अनुरोध किया था कि राज्य के नेतृत्व के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाए, क्योंकि बीमारी के चलते वो सीएम पद पर बने रहने में 'अक्षम' हैं.
उधर बीजेपी नीत गठबंधन सरकार की सहयोगी महाराष्ट्र गोमतांक पार्टी (एमजीपी) ने कहा कि कि “अब वक्त आ गया है” कि मुख्यमंत्री राज्य में अपनी गैरमौजूदगी के दौरान सबसे वरिष्ठ मंत्री को प्रभार सौंप दें ।