Breaking News

मिर्जापुर जीआरपी ने पकड़ा हिस्ट्रीशीटर चोर , मादक पदार्थ समेत कई सामान बरामद

जीआरपी ने पकड़ा हिस्ट्रीशीटर  चोर
मनीष पांडेय की रिपोर्ट
विन्ध्याचल,मीरजापुर 3 सितम्बर 2018 ।।
सोमवार   दिनांक 03/09/2018 को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर  चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष जीआरपी मिर्जापुर  केदारनाथ मौर्य  के नेतृत्व में उ,0नि0  मनोज कुमार पाण्डेय  मय हमराह उ0नि0 श्री दीना नाथ यादव , कां0 शिवजी सिंह , कां0 सुरेन्द्र दुबे , कां0 सुरेन्द्र कुमार, कां0 सूर्यपाल यादव , कां0 सुजीत यादव के द्वारा रेलवे स्टेशन विंध्याचल में चेकिंग की जा रही थी दौराने चेकिंग रेलवे स्टेशन विंध्याचल के प्लेटफार्म नंबर 2/3 पश्चिम पार्क के पास बने सीमेंट बेंच पर एक शातिर किस्म का अपराधी जो चोरी करने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन मिर्जापुर में आया था ,जो शातिर किस्म का हिस्ट्रीशीटर/पेशेवर अपराधी है जो चलती ट्रेन में यात्रियों का सामान व महिला यात्रियों का पर्स, मोबाइल आदि चोरी करने / छीनने में माहिर है ,को गिरफ्तार किया गया । इस अपराधी  शनि बिन्द पुत्रपन्नालाल बिन्द निवासी सरैया पुल सुंदर का पुरवा थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 23 वर्ष के पास से 140 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलाम बरामद किया गया । वही मु0अ0सं0 49/18 धारा 380,411 ipc से एक अदद Android मोबाइल सैमसंग टैब बरामद हुआ  व मु0अ0सं0 161/18 धारा 380 ,411 आईपीसी से संबंधित एक अदद अंगूठी सोने की व ।650/- रु0 नगद बरामद हुआ जिसको आज दिनांक 03/09/2018 को समय 03:10 am  बजे पर गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर / सक्रिय अपराधी है जो थाना स्थानी से पूर्व में भी  चोरी के अपराध में जेल जा चुका है । जो लगातार ट्रेनों में अपराध कर रहा था जिसकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध में कमी आयेगी गिरफ्तार अभियुक्त को बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया ।


अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण
1- मु0अ0सं0 196/18 धारा 21/22 NDP's act  ( 140 ग्राम नशीला पावडर अल्प्राजोलम)

पूर्व के अपराधिक इतिहास
1-  मु0अ0सं0 06/15 धारा 379,411 ipc
2- मु0अ0सं0 27/15 धारा 379,411 ipc
3- मु0अ0सं0 49/15 धारा 8/21/22 NDP's act
4- मु0अ0सं0 26/16 धारा 379,411 ipc
5- मु0अ0सं0 575/16 धारा 392 ipc
6- मु0अ0सं0 385/16 धारा 401 ipc
7- मु0अ0सं0 667/16 धारा 3(1) गैंग act
8- मु0अ0सं0 166/17 धारा 21/22 ndps act
9- मु0अ0सं0 168/17 धारा 401 ipc
10- मु0अ0सं0 160/17 धारा 380,411 ipc ps