गोरखपुर : लोक सभा चुनाव की तैयारी में जुटी निषाद पार्टी , निषादों को आरक्षण देने वाले को करेगी समर्थन
लोक सभा चुनाव की तैयारी में जुटी निषाद पार्टी , निषादों को आरक्षण देने वाले को करेगी समर्थन
देश का मान सम्मान स्वाभिमान और संविधान आपके हाथों में है -सांसद प्रवीण निषाद
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 3 सितम्बर 2018 ।।
आज निषाद पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय संगम चौक पादरी बाजार गोरखपुर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद जी की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी तथा विधानसभा के पदाधिकारियों की आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतू एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सहेजने तथा मतदाता सूची को दुरूस्थ करने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गयी।जिम्मेंदारी सौंपने के क्रम में जिले के प्रत्येक विधानसभा को चार जोन में बांटकर पूरे लोकसभा को बीस जोनल प्रभारी बनाया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मा डा0 संजय कुमार निषाद जी ने कहा कि " इस समय भाजपा की स्थिति ठीक नही है इसलिए यह मतदाता सूची में हेरफेर करा सकती है इसलिए सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को कमर कस कर तैयार रहना होगा।जहां भी गड़बड़ी की शिकायत मिले तो तुरन्त सभी कार्यकर्ता मिलजूल कर दुरूस्त कराने का काम करेंगे तथा गड़बड़ी की शिकायत जिला प्रशासन को अवगत करायेंगे।यह सरकार कभी भी चुनाव करा सकती है ऐसे में प्रत्येक कार्यकर्ता को अभी से तैयार रहना होगा।"
गोरखपुर लोकसभा सदर सांसद मा प्रवीण कुमार निषाद जी ने "जनता से आह्वान करते हुए कहा कि देश का मान सम्मान स्वाभिमान और संविधान आपके हाथों में है ।इस बार आपको निषाद पार्टी के बैनर तले अपने नेता का आदेश मानते हुए निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के एवं गठबंधन के प्रत्याशी को वोट देकर जिताएं और उसे सदन में पहुंचाने का काम करें। आगे आगामी चुनाव में लग जाने का निर्देश दिया। सभी स्तर तक के कमेटी का गठन करें। जो गठबंधन दल मछुआरा समुदाय का आरक्षण देने का फैसला लेंगे और सम्मान जनक सीटों के साथ गठबंधन करेंगे। उनके साथ मिलकर निषाद पार्टी आगामी चुनाव लड़ेंगी।बैठक को रघुराई निषाद, राम किशोर निषाद,मालती निषाद,रविन्द्र मणि निषाद,कमलेश निषाद ,महेन्द्र निषाद,कन्हैया निषाद, जगदीश निषाद राम सनेही निषाद, गंजा निषाद,बहादुर निषाद,डा अजय निषाद,इत्यादि लोगों ने भी सभा को सम्वोधित किया।बैठक में महेन्द्र निषाद,रविन्द्र निषाद,बाबूराम निषाद प्रथम ,बाबूराम बरगदही, रामभोग,डा विरेन्द्र, मोहित निषाद रोहित निषाद योगेन्द्र निषाद,कदीर अन्सारी,सन्तोष निषाद,दीपक निषाद,अम्बरीश निषाद,महाजन साहनी,राजू निषाद,इत्यादि सोकडो कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।सूचालन रघुराई निषाद जी ने किया।
देश का मान सम्मान स्वाभिमान और संविधान आपके हाथों में है -सांसद प्रवीण निषाद
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 3 सितम्बर 2018 ।।
आज निषाद पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय संगम चौक पादरी बाजार गोरखपुर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद जी की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी तथा विधानसभा के पदाधिकारियों की आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतू एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सहेजने तथा मतदाता सूची को दुरूस्थ करने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गयी।जिम्मेंदारी सौंपने के क्रम में जिले के प्रत्येक विधानसभा को चार जोन में बांटकर पूरे लोकसभा को बीस जोनल प्रभारी बनाया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मा डा0 संजय कुमार निषाद जी ने कहा कि " इस समय भाजपा की स्थिति ठीक नही है इसलिए यह मतदाता सूची में हेरफेर करा सकती है इसलिए सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को कमर कस कर तैयार रहना होगा।जहां भी गड़बड़ी की शिकायत मिले तो तुरन्त सभी कार्यकर्ता मिलजूल कर दुरूस्त कराने का काम करेंगे तथा गड़बड़ी की शिकायत जिला प्रशासन को अवगत करायेंगे।यह सरकार कभी भी चुनाव करा सकती है ऐसे में प्रत्येक कार्यकर्ता को अभी से तैयार रहना होगा।"
गोरखपुर लोकसभा सदर सांसद मा प्रवीण कुमार निषाद जी ने "जनता से आह्वान करते हुए कहा कि देश का मान सम्मान स्वाभिमान और संविधान आपके हाथों में है ।इस बार आपको निषाद पार्टी के बैनर तले अपने नेता का आदेश मानते हुए निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के एवं गठबंधन के प्रत्याशी को वोट देकर जिताएं और उसे सदन में पहुंचाने का काम करें। आगे आगामी चुनाव में लग जाने का निर्देश दिया। सभी स्तर तक के कमेटी का गठन करें। जो गठबंधन दल मछुआरा समुदाय का आरक्षण देने का फैसला लेंगे और सम्मान जनक सीटों के साथ गठबंधन करेंगे। उनके साथ मिलकर निषाद पार्टी आगामी चुनाव लड़ेंगी।बैठक को रघुराई निषाद, राम किशोर निषाद,मालती निषाद,रविन्द्र मणि निषाद,कमलेश निषाद ,महेन्द्र निषाद,कन्हैया निषाद, जगदीश निषाद राम सनेही निषाद, गंजा निषाद,बहादुर निषाद,डा अजय निषाद,इत्यादि लोगों ने भी सभा को सम्वोधित किया।बैठक में महेन्द्र निषाद,रविन्द्र निषाद,बाबूराम निषाद प्रथम ,बाबूराम बरगदही, रामभोग,डा विरेन्द्र, मोहित निषाद रोहित निषाद योगेन्द्र निषाद,कदीर अन्सारी,सन्तोष निषाद,दीपक निषाद,अम्बरीश निषाद,महाजन साहनी,राजू निषाद,इत्यादि सोकडो कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।सूचालन रघुराई निषाद जी ने किया।