Breaking News

मिर्जापुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , 1200 पेटी शराब लदी ट्रक समेत 3 तस्कर गिरफ्तार

स्वाट टीम व थाना अहरौरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गैंग के 03 शातिर तस्कर  गिरफ्तार
 एक ट्रक (1200 पेटी) अवैध शराब बरामद
मनीष कुमार पांडेय की रिपोर्ट




मिर्जापुर 3 सितम्बर 2018 ।।
    सोमवार दिनांक-03.09.2018 को श्रीमती शालिनी पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के कुशल दिशा-निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु स्वाट टीम व थाना अहरौरा पुलिस द्वारा समय प्रातः 05.00 बजे हाईवे रोड पर संयुक्त रूप से सघन चेकिंग की गयी । इस कार्यवाही के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि अवैध शराब (रैपर व माल में कूटरचना कर निर्मित पंजाब डिस्टिलरी में बनी दिखाकर असली के रूप में प्रयोग हेतु) से लदी एक ट्रक हरियाणा/पंजाब/दिल्ली राज्यों से बिहार राज्य में बिक्री हेतु ले जायी जा रही है। इस सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा अभियान को तेज करते हुये उक्त ट्रक की तलाश की जाने लगी तभी ग्राम बरबकपुर हाईवे रोड पर एक संदिग्ध ट्रक दिखायी दी। जिसे संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया तो ट्रक वाहन संख्या-आरजे 19 2जी 4805 पर लदी क्रेजी रोमियों नाम की 1200 पेटी अवैध शराब बरामद हुयी। पकड़े गये अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त शराब को बिहार राज्य में बिक्री हेतु ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। इस सम्बन्ध में थाना अहरौरा में मु0अ0सं0- 219/18 धारा 420,467,471 भा0द0वि0 व 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा 5000.00 रूपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- जाहिद हुसैन पुत्र असल अली निवासी सिरौली थाना फुनाना जनपद नुहू मेवात हरियाणा ।
2- अमितांशु उर्फ रामदेव चौरसिया पुत्र महेन्द्र प्रसाद चौरसिया निवासी वार्ड-16 यादव बस्ती म0नं0-690 अलीनगर थाना     अलीनगर जनपद चन्दौली ।
3- जाहिद खान पुत्र शमसुद्दीन निवासी चीला थाना तावडू जिला नुहू मेवाद हरियाणा ।

फरार अभियुक्तः-   1-नन्हें, 2-सोनू चौरसिया पुत्र अज्ञात व अन्य साथी ।
विवरण बरामदगीः-
1- 01 ट्रक वाहन संख्याः- RJ 19 2G 4805 पर लदी 1200 पेटी (कुल 57600 शीशी 10368 लीटर) क्रेजी ब्राण्ड की अवैध शराब कीमती लगभग- 40 लाख रूपये ।
2- अभियुक्तों के पास से 04 मोबाईल बरामद ।
3- कुल 6000.00 रूपये नगद ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री राम स्वरुप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम जनपद मीरजापुर।
2. उ0नि0 श्री मनोज कुमार ठाकुर थानाध्यक्ष अहरौरा मय हमराह जनपद मीरजापुर।
3. उ0नि0 श्री विमलेश कुमार सिंह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर।
4. उ0नि0 श्री कविन्द्र सिंह यादव थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर।
5. उ0नि0 श्री आलोक कुमार सिंह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर।
6. उ0नि0 श्री जय प्रकाश थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर।
7. कां0 बृजेश कुमार सिंह स्वाट टीम जनपद मीरजापुर।
8. कां0 विरेन्द्र सरोज स्वाट टीम जनपद मीरजापुर।
9. कां0 राजसिंह राणा स्वाट टीम जनपद मीरजापुर।
10.कां0 संदीप राय स्वाट टीम जनपद मीरजापुर।
11.कां0 जयप्रकाश यादव स्वाट टीम जनपद मीरजापुर।
12.कां0 अशरफ अली स्वाट टीम जनपद मीरजापुर।
13.कां0 भूपेन्द्र सिंह स्वाट टीम जनपद मीरजापुर।
14.कां0चालक भूपेन्द्र यादव स्वाट टीम जनपद मीरजापुर।