Breaking News

बलिया में एससी/एसटी एक्ट संशोधन पर साहित्यकारों ने किया मंथन , कहा -जब कोर्ट का आदेश सरकार ही नही मानेगी तो आमजन न्याय के लिये कहां जाय !

आज के परिवेश पर साहित्यकारों ने किया मंथन


बलिया एक्सप्रेस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
बलिया 10 सितंबर 2018 ।
रविवार को कंपनी बाग बलिया में लखनऊ से पहुचे साहित्य कार रमाशंकर सिंह  का स्वागत करने के बाद साहित्यकारों ने आज के परिवेश पर चिंतन मनन किया।जिसमें डॉ फतेह चंद्र बेचैन ने साफ शब्दों में कहा कि एससी/एसटी एक्ट में संशोधन का विरोध होना लाजमी है।तो वही डॉ आदित्य कुमार अंशु ने कहा कि अगर हम इसी में लगे रहे तो हमारा देश विकास कैसे करेगा।वही डॉ सुनील कुमार ओझा ने साफ कहा कि कोर्ट की बात को भी अब सरकारे नही सुनेगी तो लोग अपनी फरियाद ले के कहा जाएंगे।संतोष कुमार ने कहा कि अगर ऐसा ही रह गया तो भविष्य और बुरा होगा।लखनऊ से पधारे साहित्यकार से हमारे बलिया एक्सप्रेस के उप संपादक डॉ सुनील ओझा की उच्च पदस्थ अधिकारियों द्वारा किये जा रहे आत्म हत्याओ के सम्बंध में की गयी खास बातचीत । आप भी सुने साहित्यकार और पूर्व सरकारी अधिकारी का जबाब ---