नईदिल्ली : गोरखपुर की मुस्कान बनी मिसेज इंडिया , गोरखपुर में मन रहा जश्न
*गोरखपुर*
गोरखपुर की मुस्कान को मिला मिसेज इंडिया का ताज .....
अमित कुमार की रिपोर्ट
नईदिल्ली 10 सितंबर 2018 ।।
गोरखपुर की मुस्कान ने गोरखपुर के वासियो को मुस्कान दिया है । दिल्ली में हो रही मिसेज इण्डिया की प्रतियोगिता में अन्तिम 6 प्रतियोगियों में पहला स्थान बनायी है जिससे गोरखपुर वासियो में हर्ष व्याप्त है और आज उनके घर गोरखपुर में बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है । मुस्कान के गोरखपुर आवास पर जश्न का माहौल है ।
मुस्कान को बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था,और अभिनय मुस्कान का शौक रहा ।वह विभिन्न कलाओ में निपुण रही ।नृत्य और अभिनय मुस्कान का शौक रहा।आपको बताते चले कि मुस्कान पटना की रहने वाली है और उनका विवाह फ़िल्म उद्योग से जुड़े पवन तुलस्यान से जल्द ही सम्पन्न हुआ है।मुस्कान नेशनल टापर मार्सल आर्ट और कराटे की रही है इसके साथ-साथ योगा स्टेट टापर और बिहार में रैंप वाक टापर फैशन में रह चुकी है ।
गोरखपुर की मुस्कान को मिला मिसेज इंडिया का ताज .....
अमित कुमार की रिपोर्ट
नईदिल्ली 10 सितंबर 2018 ।।
गोरखपुर की मुस्कान ने गोरखपुर के वासियो को मुस्कान दिया है । दिल्ली में हो रही मिसेज इण्डिया की प्रतियोगिता में अन्तिम 6 प्रतियोगियों में पहला स्थान बनायी है जिससे गोरखपुर वासियो में हर्ष व्याप्त है और आज उनके घर गोरखपुर में बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है । मुस्कान के गोरखपुर आवास पर जश्न का माहौल है ।
मुस्कान को बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था,और अभिनय मुस्कान का शौक रहा ।वह विभिन्न कलाओ में निपुण रही ।नृत्य और अभिनय मुस्कान का शौक रहा।आपको बताते चले कि मुस्कान पटना की रहने वाली है और उनका विवाह फ़िल्म उद्योग से जुड़े पवन तुलस्यान से जल्द ही सम्पन्न हुआ है।मुस्कान नेशनल टापर मार्सल आर्ट और कराटे की रही है इसके साथ-साथ योगा स्टेट टापर और बिहार में रैंप वाक टापर फैशन में रह चुकी है ।