Breaking News

अनुकरणीय परंपरा : समाचार पत्र विक्रेता(हाकर) के वृद्ध होने पर पत्रकारों और साथियों ने दी बिदाई , किया सम्मानित




बिदाई पर बोले सभी , रामदत्त जी तुम बहुत याद आओगे
रामेश्वर उर्फ छांगुर प्रजापति की रिपोर्ट
नगरा बलिया 9 सितंबर 2018।समाचार पत्र अभिकर्ता संघ द्वारा




रविवार को वृद्ध हो चुके हॉकर रामदत्त गोंड़ का विदाई समारोह आयोजित की गई।कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार दिग्विजय सिंह ने रामदत्त को अंगवस्त्रम, साल, छाता व रामायण की पुस्तक देकर उन्हें सम्मानित किया।
        विदाई कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि समाचार पत्रों से जुड़कर रामदत्त ने समाजसेवा का जो कार्य किया, वह काफी सराहनीय है।अब इनकी उम्र अंतिम पड़ाव पर है।इन्हें आराम की जरूरत है।कहे कि निश्चित ही रामदत्त अपनी बची उम्र अपने परिवार के साथ शांति पूर्वक बिताएंगे, लेकिन आपकी मिलनसार स्वभाव और मृदुभाषिता के चलते आप बहुत याद आओगे ।इससे पूर्व संगठन के अध्यक्ष सुदर्शन यादव नखड़ू, महामंत्री बबलू ने रामदत्त का माल्यार्पण किया।डीएन प्रजापति, ओमप्रकाश वर्मा, रमेशचंद गोंड़,अनमोल आनंद,डॉ शशिप्रकाश कुशवाहा,जितेंद्र यादव उर्फ सिंटू, सोनू,हरिमोहन यादव,आनंद प्रकाश, संजय यादव, अशोक,सत्येंद्र यादव आदि मौजूद रहे।संचालन संतोष द्विवेदी व रामेश्वर प्रजापति उर्फ छांगुर ने आभार प्रकट किया।