गोरखपुर : एससी-एसटी एक्ट के विरोध में बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतरे प्रदर्शकारी
एससी-एसटी एक्ट के विरोध में बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतरे प्रदर्शकारी
मोदी, योगी, रामविलास पासवान, कमलेश पासवान, विमलेश पासवान के मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सड़क पर किया प्रदर्शन
कौड़ीराम गोरखपुर 6 सितंबर 2018 ।। कौड़ीराम कस्बे का सरकार विरोधी नारे लगाते हुए भ्रमण किया। प्रदर्शनकारियों ने कौड़ीराम मुख्य चौराहे पर पहुंच कर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 29को जाम कर दिया। लगभग एक घंटे चले जाम के दौरान लोगों ने जमकर सरकार
विरोधी नारे बाजी की।जाम के दौरान सड़क पर वाहनो की लम्बी कतार लगी रही। कुछ प्रबुद्धजन के प्रयास से प्रदर्शन कर रहे लोग सड़क पर से उठे।
एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सवर्ण समाज व पिछड़ा वर्ग के संयुक्त आह्वान पर भारत बंद के दौरान उपनगर कौड़ीराम में अभूतपूर्व बंदी देखने को मिली। 6 सितम्बर को भारत बंद के आह्वान के क्रम में सबेरे से ही युवा बंदी की मुहीम में लगे रहे और व्यापारियों से समर्थन मांगा जिसका व्यापारी वर्ग ने समर्थन किया और स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखा। भारत बंद आंदोलन के दौरान कोई अप्रिय धटना न हो पुलिस बल मुस्तैद दिखा। भारत बंद के आह्वान पर उपनगर स्थित सभी शैक्षणिक संस्थानों में बंदी रही। सर्वोदय किसान पीजी कालेज , सर्वोदय किसान इण्टरमीडिएट कालेज, सर्वोदय किसान बालिका इण्टरमीडिएट कालेज ,पूर्वांचल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी ,आर पी एम एकेडमी, सहीत कस्बे के लगभग सभी स्थानीय विद्यालयों में पठन-पाठन नही हुआ। गुरुवार देर शाम तक बदी का असर देखने को मिला यहां तक कि कौड़ीराम चौराहे पर चाय तक के लिए बंदी के दौरान लोग तरस गये । बंदी के दौरान धनन्जय राय, आलोक रंजन त्रिपाठी , अरुण राय , प्रविन राय , ,गुड्डू राय राहुल राम त्रिपाठी, अमित राय ,मोनु राय , छोटू राय , सच्चु तिवारी,बंटू राय, अमित राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
मोदी, योगी, रामविलास पासवान, कमलेश पासवान, विमलेश पासवान के मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सड़क पर किया प्रदर्शन
कौड़ीराम गोरखपुर 6 सितंबर 2018 ।। कौड़ीराम कस्बे का सरकार विरोधी नारे लगाते हुए भ्रमण किया। प्रदर्शनकारियों ने कौड़ीराम मुख्य चौराहे पर पहुंच कर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 29को जाम कर दिया। लगभग एक घंटे चले जाम के दौरान लोगों ने जमकर सरकार
विरोधी नारे बाजी की।जाम के दौरान सड़क पर वाहनो की लम्बी कतार लगी रही। कुछ प्रबुद्धजन के प्रयास से प्रदर्शन कर रहे लोग सड़क पर से उठे।
एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सवर्ण समाज व पिछड़ा वर्ग के संयुक्त आह्वान पर भारत बंद के दौरान उपनगर कौड़ीराम में अभूतपूर्व बंदी देखने को मिली। 6 सितम्बर को भारत बंद के आह्वान के क्रम में सबेरे से ही युवा बंदी की मुहीम में लगे रहे और व्यापारियों से समर्थन मांगा जिसका व्यापारी वर्ग ने समर्थन किया और स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखा। भारत बंद आंदोलन के दौरान कोई अप्रिय धटना न हो पुलिस बल मुस्तैद दिखा। भारत बंद के आह्वान पर उपनगर स्थित सभी शैक्षणिक संस्थानों में बंदी रही। सर्वोदय किसान पीजी कालेज , सर्वोदय किसान इण्टरमीडिएट कालेज, सर्वोदय किसान बालिका इण्टरमीडिएट कालेज ,पूर्वांचल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी ,आर पी एम एकेडमी, सहीत कस्बे के लगभग सभी स्थानीय विद्यालयों में पठन-पाठन नही हुआ। गुरुवार देर शाम तक बदी का असर देखने को मिला यहां तक कि कौड़ीराम चौराहे पर चाय तक के लिए बंदी के दौरान लोग तरस गये । बंदी के दौरान धनन्जय राय, आलोक रंजन त्रिपाठी , अरुण राय , प्रविन राय , ,गुड्डू राय राहुल राम त्रिपाठी, अमित राय ,मोनु राय , छोटू राय , सच्चु तिवारी,बंटू राय, अमित राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।