बलिया : लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस हर पल उनके साथ: एसपी
घटनाओं के खुलासे व सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ सक्रिय
बलिया 9 सितंबर 2018 : बेल्थरारोड क्षेत्र में हुई कुछ घटनाओं व व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की सक्रियता बढ़ गई है। ऐसी घटनाओं के खुलासे को लेकर हर स्तर से प्रयास शुरू हो गए हैं। रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम-एसपी ने सम्बन्धित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक कर इसके लिए रणनीति तय की। जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस स्वतन्त्र है। अपराधियों पर कार्रवाई में तनिक भी संकोच न करें। एसपी श्रीपर्णा गांगुली ने आश्वस्त किया है कि जिले में लोग खुद को पूरी तरह सुरक्षित मानें। पुलिस हर कदम उनके साथ है। छोटी-बड़ी सभी शिकायतों को पूरी गम्भीरता से ली जा रही है।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे ने इधर की कुछ घटनाओं के मद्देनजर बेल्थरारोड में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता बताई। कहा कि इससे वहां सुरक्षा का माहौल रहेगा और अपराधियों में खौफ बना रहेगा। एसपी ने कहा कि जरूरत के हिसाब पर्याप्त सुरक्षाकर्मी लगाए जाएंगे। आम जनता से लेकर व्यापारियों तक की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। बैठक में एसडीएम बेल्थरारोड राधेश्याम पाठक, सीओ, ईओ संजय राव, इंस्पेक्टर उभांव राजेश सिंह, इंस्पेक्टर रसड़ा ज्ञानेश्वर मिश्र थे।