गोरखपुर : महिला थानाध्यक्ष डॉ शालिनी सिंह को रजत पदक से किया गया सम्मानित
रजत पदक से नवाजा गया महिला थाना प्रभारी डॉ शालिनी सिंह को
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 6 सितंबर 2018 ।।
उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह द्वारा भेजे गए रजत पदक को गोरखपुर के एसएसपी द्वारा
आज शाम को महिला थाना प्रभारी डॉ शालिनी सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्यो एवं अप्रतिम समय देने के लिए गए रजत पदक को गोरखपुर के एसएसपी शलभ माथुर और एसपी जीआरपी पुष्पांजलि जी भी मौजूद रही और उन्ही के द्वारा मेडल भी लगाकर सम्मानित किया गया और वही एसएसपी शलभ माथुर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके अबतक के बेहतर कार्यो को का भी सराहना किया गया और इसके पहले भी 2015 में मलाला सम्मान से सम्मानित हो चुकी है डॉ शालिनी सिंह और गोरखपुर के पूर्व मेयर द्वारा भी सम्मानित हो चुकी है और कई अन्य सम्मानों से उनको नवाजा जा चुका है और हमेशा और हमेशा चर्चा में भी रहती है चाहे वह महिला सुरक्षा की बात हो या फिर सोहदो को सबक सिखाने और जिले के 26 थानों की महिलाओ के मामलों की बात हो इन सब कार्यों को देखते हुए आज गोरखपुर के SSP शलभ माथुर ने और एसपी जीआरपी पुष्पांजलि जी ने ढेर सारी बधाइयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी किया ।