गोरखपुर : फर्जी खाता खोलने , धोखाघड़ी करने के आरोप में डॉ कफील भाई संग हुए गिरफ्तार , भेजे गये जेल
धोखाधड़ी कर फर्जी एकाउण्ट बनाकर अपने उपयोग में लेने वाले डॉ कफील समेत दो गिरफ्तार
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 23 सितम्बर 2018 ।।
पिछले साल बीआरडी मेडिकल कालेज में आक्सीजन सप्लाई बंद हो जाने से हुई 72 बच्चों की मौत प्रकरण में मेडिकल कालेज से बर्खाश्त डॉ कफील की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है । शनिवार को बहराइच के जिला अस्पताल में जाकर मरीजो को देखने की कोशिश में डॉक्टरों के साथ झड़प में गिरफ्तार डॉ कफील पर गोरखपुर पुलिस ने धोखाघड़ी करने के लिये दूसरे के फोटो को लगाकर बैंक एकाउंट खोलकर करोड़ो रूपये के देन लेन करने के जुर्म में आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । डॉ कफील के साथ उनके बड़े भाई आदिल अहमद खान को भी धोखाघड़ी के इस केस में आरोपी बनाकर जेल भेजा गया है । आज यह जानकारी क्षेत्राधिकारी कैंट प्रभात राय वह क्षेत्राधिकारी कोतवाली वीके सिंह कैंट थाना में प्रेस वार्ता कर के दी । बताया जा रहा है कि यूनियन बैंक में फर्जी आईडी पर डॉ कफील ने 2009 में खाता खोला था और 2014 में बंद कर दिया गया। इस फर्जी खाते के जरिए 2 करोड़ के लेनदेन के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है ।
फर्जी खाता मामले में डाॅ0 कफील खान व उनके बड़े भाई को पुलिस ने आज विधिवत रूप से गिरफ्तार कर लिया। बता दे कि बीआरडी मेडिकल कालेज आक्सीजन कांड में डाॅ0 कफील आरोपी है और अभी हाल में ही जेल से जमानत पर बाहर आये थे ।
'
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 23 सितम्बर 2018 ।।
पिछले साल बीआरडी मेडिकल कालेज में आक्सीजन सप्लाई बंद हो जाने से हुई 72 बच्चों की मौत प्रकरण में मेडिकल कालेज से बर्खाश्त डॉ कफील की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है । शनिवार को बहराइच के जिला अस्पताल में जाकर मरीजो को देखने की कोशिश में डॉक्टरों के साथ झड़प में गिरफ्तार डॉ कफील पर गोरखपुर पुलिस ने धोखाघड़ी करने के लिये दूसरे के फोटो को लगाकर बैंक एकाउंट खोलकर करोड़ो रूपये के देन लेन करने के जुर्म में आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । डॉ कफील के साथ उनके बड़े भाई आदिल अहमद खान को भी धोखाघड़ी के इस केस में आरोपी बनाकर जेल भेजा गया है । आज यह जानकारी क्षेत्राधिकारी कैंट प्रभात राय वह क्षेत्राधिकारी कोतवाली वीके सिंह कैंट थाना में प्रेस वार्ता कर के दी । बताया जा रहा है कि यूनियन बैंक में फर्जी आईडी पर डॉ कफील ने 2009 में खाता खोला था और 2014 में बंद कर दिया गया। इस फर्जी खाते के जरिए 2 करोड़ के लेनदेन के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है ।
फर्जी खाता मामले में डाॅ0 कफील खान व उनके बड़े भाई को पुलिस ने आज विधिवत रूप से गिरफ्तार कर लिया। बता दे कि बीआरडी मेडिकल कालेज आक्सीजन कांड में डाॅ0 कफील आरोपी है और अभी हाल में ही जेल से जमानत पर बाहर आये थे ।
'