कानपुर : आइपीएस अधिकारी सुरेंद्र दास का ऑपरेशन हुआ, डीजीपी पहुंचे हालचाल लेने
आइपीएस अधिकारी सुरेंद्र दास का ऑपरेशन हुआ, डीजीपी हाल लेने पहुंचे
विजय मिश्र की बलिया से रिपोर्ट
कानपुर 8 सितंबर 2018। जहर खाकर आत्महत्या करने के प्रयास में बीते चार दिन से कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती आइपीएस अधिकारी सुरेंद्र दास का आज ऑपरेशन किया गया है। मौत से संघर्ष कर रहे दास के ऊपर इस ऑपरेशन का असर सात-आठ घंटे बाद ही दिखेगा। इसी बीच प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह भी उनका हाल जानने आज रीजेंसी अस्पताल पहुंचे।
कानपुर में एसपी सिटी के पद पर तैनात बलिया निवासी आइपीएस अधिकारी सुरेंद्र दास का आज दिन में ऑपरेशन हो गया। अब इसका असर सात-आठ घंटा के बाद ही होगा। फिलहाल वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। उनके लिए आज लखनऊ से कुछ दवाएं भी मंगाई गई थीं। इसी दौरान उनका ऑपरेशन भी किया गया।
प्रदेश के डीजी पुलिस ओपी सिंह उनको देखने के लिए शाम को रीजेंसी अस्पताल पहुंचे। वह वहां पर करीब आधा घंटा रुके और डाक्टर्स से उनकी सेहत के बारे में तहकीकात की। कानपुर के एसएसपी अनन्त देव तिवारी ने बताया कि डीजीपी जाजमऊ से सड़क मार्ग से होते हुए वीआईपी रोड से सीधे रीजेंसी हॉस्पिटल पहुंचे।
कानपुर में भर्ती एसपी सुरेंद्र दार की हालत में कोई सुधार नहीं आ रहा है। मुंबई से डॉक्टर प्रणव ओझा की टीम उनकी जांच कर रही है। उनके शरीर में दिल और फेफड़े ठीक ढंग से काम नहीं कर रहे हैं। चार दिन से भर्ती आईपीएस सुरेंद्र दास की हालत शनिवार दोपहर और बिगड़ गई। इसके बाद ऑपरेशन किया गया। उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है। एक पैर में ब्लड की सप्लाई भी नहीं हो रही है।
रीजेंसी अस्पताल के सीएमएस राजेश अग्रवाल ने बताया कि गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल ऑपरेशन की तैयारी की गई। परिवारजनों को इसकी जानकारी दी गई है, क्योकि ऑपरेशन के दौरान कुछ भी परिणाम सामने आ सकते हैं।
कानपुर के एसपी सिटी आईपीएस सुरेंद्र दास आत्महत्या मामले में पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया था। इसमें आईपीएस अधिकारी ने पारिवारिक कारण और निजी तनाव का हवाला दिया है। सुसाइड नोट हिंदी और अंग्रेज दोनों में लिखा गया है। पुलिस ने सुसाइड नोट को फोरेंसिक जांच और हैंडराइटिंग से मैच के लिए भेजा गया है। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में पत्नी के साथ झगड़े की बात सामने आई है।