Breaking News

बलिया में महिला के प्रति होने वाले अपराधों को रोकने के लिये गंगा जमुना की तरह मिलकर कार्य करेंगी बलिया की दो महिला नेत्रियां

बलिया में महिला के प्रति होने वाले अपराधों को रोकने के लिये गंगा जमुना की तरह मिलकर कार्य करेंगी बलिया की दो महिला नेत्रियां

महिला आयोग सदस्य मीना चौबे और भासपा नेत्री इंजी पूजा वर्मा मिलकर चलायेगी मुहिम


मधुसूदन सिंह की रिपोर्ट
बलिया 6 सितंबर 2018 ।। बलिया में नाबालिग लड़कियों के प्रति हो रहे यौन उत्पीड़न के मामलों में बेतहाशा बृद्धि , भगाने की घटनाओं में बढ़ोत्तरी से चिंतित भाजपा और सुभासपा की नेत्रियों ने सामूहिक रूप से महिलाओं , लड़कियों में जनजागरण पैदा करके रोकने की मुहिम शुरू करने की योजना पर सहमति व्यक्त की है । बता दे कि बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती मीना चौबे बलिया जनसुनवाई के लिये आयी थी । इसी दौरान भासपा की फायरब्रांड युवा नेत्री , युवा महिला मोर्चे की जिलाध्यक्ष और भासपा की मीडिया प्रभारी इंजी पूजा वर्मा , श्रीमती चौबे से डाक बंगले पर आकर मुलाकात की और महिलाओं तथा लड़कियों में जागरूकता पैदा करने के लिये सहयोग मांगा । श्रीमती चौबे ने इसके लिये अपना पूर्ण समर्थन और सहयोग तथा समय देने का आश्वासन देते हुए कहा कि  बलिया की महिलाओं में लैंगिक मामलो में जागरूकता पैदा करने की बहुत जरूरत है । अगर जागरूकता आ गयी तो महिलाओं के प्रति होने वाले लैंगिक अपराधों में काफी कमी आ जायेगी । दोनो नेत्रियों ने बहुत देर तक इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया और अगली मुलाकात में दोनों लोगो ने इसके लिये कार्य योजना की अपनी अपनी रिपोर्ट एक दूसरे से शेयर कर अभियान की शुरुआत करने पर सहमति व्यक्त की ।