Breaking News

नरही बलिया : सीएचसी पर रोटावायरस वैक्सीन के द्वारा बच्चो के टीकाकरण का हुआ शुभारम्भ , दस्त से होने वाली बच्चो की मौत पर लगेगा अंकुश

 दस्त से सुरक्षा देने वाले वैक्सीन रोटावायरस के द्वारा टीकाकरण कार्य का हुआ उद्घाटन
के के पांडेय की रिपोर्ट


नरही बलिया 5 सितम्बर 2018 ।।
     आज नरही सा0स्वा0केन्द्र पर नये वैक्सीन रोटावायरस  के द्वारा बच्चो के टीकाकरण कार्य का उद्घाटन अधीक्षक डा0 आनंद कुमार द्वारा बच्चो को पिलाकर  किया गया । डॉ आनन्द ने इस वैक्सीन के सम्बंध में बताया कि भारत मे जो बच्चे दस्त के कारण अस्पताल मे भर्ती होते है उनमे से 40 प्रतिशत बच्चे रोटावायरस संक्रमण से ग्रसित होते है । इस वैक्सीन के आ जाने से जिन बच्चों की इस संक्रमण से  मृत्यु होती है उसमे कमी आएगी । यह वैक्सीन ओरल है इसलिए यह सुरक्षित भी है।
 इस मौके पर डॉक्टर बी. एल.मंडल डॉक्टर रीना पान्डेय डॉक्टर अभीषेक राय शर्वेश राय आदि लोग उपस्थित रहे।