गोरखपुर : मानदेय को लेकर संविदा कर्मचारियों ने आज से शुरू किया कार्य बहिष्कार
*गोरखपुर*
बिजली विभाग के संविदा कर्मियो न
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 1 सितम्बर 2018 ।। विधुत विभाग में जानजोखिम में डालकर काम करने वाले संविदा कर्मियों ने आज से कार्य बहिष्कार कर दिया है. विधुत विभाग के चेयरमैन ने संविदा कर्मियों का स्थानांतरण करने के फरमान जारी किया है. जिसके विरोध में संगठन भवन पर विधुत संविदा मजदुर संगठन के बैनर तले 300 संविदा कर्मियों ने प्रदेश सरकार व विधुत विभाग के चेयरमैन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया| संविदा कर्मियों की मांग है की 8 हजार रुपये के मानदेय पर हम कैसे दूसरे जिलों में जाकर काम कर सकते है, जबकि अन्य जिलों में संविदा कर्मियों की भर्ती ही नहीं है|
इस सम्बन्ध में विधुत संविदा मजदुर संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की पुरे प्रदेश में करीब 50 हजार संविदाकर्मी कार्यरत है. प्रदेश सरकार ने आदेश किया है की इन कर्मचारियों को तहसील से बाहर किया जाए| 8 हजार रुपया पाने वाला कर्मी यहां से महराजगंज या नौतनवा कैसे जा पायेगा जबकि वहा संविदा है ही नहीं| यह सीएम का क्षेत्र है यहां चेयरमैन खिलवाड़ कर रहे है. हम मांग करते है की अपना ये आदेश वापस ले. इस आदेश के विरोध में हम सभी संविदा कर्मी कल 12 बजे रात से अनिश्चित कालीन कार्यबहिष्कार पर है और जबतक हमारी मांग को माना नहीं जाता तबतक हम कार्यबहिष्कार जारी रखेंगे| गोरखपुर में 300 संविदाकर्मी तैनात है. किसी भी सबस्टेशन पर संविदाकर्मी कार्य नहीं कर रहा है. अधिकारी कमीशन के चक्कर में ठेकेदार के बुलाकर के काम करा रहे है. कहा जा रहा है की वो संविदाकर्मी कार्य कर रहे है इसकी भी हम जांच कराने की मांग करते है|
बिजली विभाग के संविदा कर्मियो न
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 1 सितम्बर 2018 ।। विधुत विभाग में जानजोखिम में डालकर काम करने वाले संविदा कर्मियों ने आज से कार्य बहिष्कार कर दिया है. विधुत विभाग के चेयरमैन ने संविदा कर्मियों का स्थानांतरण करने के फरमान जारी किया है. जिसके विरोध में संगठन भवन पर विधुत संविदा मजदुर संगठन के बैनर तले 300 संविदा कर्मियों ने प्रदेश सरकार व विधुत विभाग के चेयरमैन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया| संविदा कर्मियों की मांग है की 8 हजार रुपये के मानदेय पर हम कैसे दूसरे जिलों में जाकर काम कर सकते है, जबकि अन्य जिलों में संविदा कर्मियों की भर्ती ही नहीं है|
इस सम्बन्ध में विधुत संविदा मजदुर संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की पुरे प्रदेश में करीब 50 हजार संविदाकर्मी कार्यरत है. प्रदेश सरकार ने आदेश किया है की इन कर्मचारियों को तहसील से बाहर किया जाए| 8 हजार रुपया पाने वाला कर्मी यहां से महराजगंज या नौतनवा कैसे जा पायेगा जबकि वहा संविदा है ही नहीं| यह सीएम का क्षेत्र है यहां चेयरमैन खिलवाड़ कर रहे है. हम मांग करते है की अपना ये आदेश वापस ले. इस आदेश के विरोध में हम सभी संविदा कर्मी कल 12 बजे रात से अनिश्चित कालीन कार्यबहिष्कार पर है और जबतक हमारी मांग को माना नहीं जाता तबतक हम कार्यबहिष्कार जारी रखेंगे| गोरखपुर में 300 संविदाकर्मी तैनात है. किसी भी सबस्टेशन पर संविदाकर्मी कार्य नहीं कर रहा है. अधिकारी कमीशन के चक्कर में ठेकेदार के बुलाकर के काम करा रहे है. कहा जा रहा है की वो संविदाकर्मी कार्य कर रहे है इसकी भी हम जांच कराने की मांग करते है|