गोरखपुर : चौरीचौरा की बीजेपी विधायक संगीता यादव के खिलाफ ग्रामीणों ने लगाया मुर्दाबाद के नारे
*गोरखपुर चौरीचौरा ब्रेकिंग*
अमित कुमार की रिपोर्ट
चौरीचौरा गोरखपुर 5 सितम्बर 2018 ।।
चौरीचौरा क्षेत्र की विधायिका से नाराज ग्रामीणो ने मुर्दाबाद के नारे लगाये ।भारतीय जनता पार्टी के चौरीचौरा के विधायक संगीता यादव ब्रहमपुर ब्लॉक के ग्रामसभा बरहमपुर में सड़क का उद्घाटन करने पहुंची थी जहां ब्रहमपुर चौराहे पर जनता ने रोक कर संगीता यादव मुर्दाबाद का नारा लगाया और वहीं टूटी हुई सड़क और कचरा वाला पानी दिखाया । जबकि यह मुख्य सड़क है और बनवाने की मांग जनता द्वारा बहुत दिनों से की जा रही है, मामले की गंभीरता और जनता के विद्रोही रुख को देखते हुए संगीता यादव ने उन्हें इस सड़क को जल्द से जल्द बनवाने का आश्वासन दिया । वहां की जनता ने विधायिका को फेल मानते हुए भाजपा से अपील की है कि ऐसे विधायक को टिकट ना दें जो cm के कहने के बाद भी गड्ढा मुक्त सड़क नहीं कर पायी ।
अमित कुमार की रिपोर्ट
चौरीचौरा गोरखपुर 5 सितम्बर 2018 ।।
चौरीचौरा क्षेत्र की विधायिका से नाराज ग्रामीणो ने मुर्दाबाद के नारे लगाये ।भारतीय जनता पार्टी के चौरीचौरा के विधायक संगीता यादव ब्रहमपुर ब्लॉक के ग्रामसभा बरहमपुर में सड़क का उद्घाटन करने पहुंची थी जहां ब्रहमपुर चौराहे पर जनता ने रोक कर संगीता यादव मुर्दाबाद का नारा लगाया और वहीं टूटी हुई सड़क और कचरा वाला पानी दिखाया । जबकि यह मुख्य सड़क है और बनवाने की मांग जनता द्वारा बहुत दिनों से की जा रही है, मामले की गंभीरता और जनता के विद्रोही रुख को देखते हुए संगीता यादव ने उन्हें इस सड़क को जल्द से जल्द बनवाने का आश्वासन दिया । वहां की जनता ने विधायिका को फेल मानते हुए भाजपा से अपील की है कि ऐसे विधायक को टिकट ना दें जो cm के कहने के बाद भी गड्ढा मुक्त सड़क नहीं कर पायी ।