Breaking News

बड़हलगंज गोरखपुर : दो आरएसएस प्रचारको पर मनबढ़ द्वारा जानलेवा हमला , आरोपी गिरफ्तार

आरएसएस प्रचारक पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज
अमित कुमार की रिपोर्ट
बड़हलगंज,गोरखपुर 5 सितंबर 2018 ।।
बड़हलगंज के सरयू तट पर मामूली बात को लेकर मनबढ़ ने राष्ट्रीय स्वयं से
वक संघ, बड़हलगंज के नगर प्रचारक अभिषेक व दोहरीघाट नगर
प्रचारक शिवशंकर तिवारी पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फरार हमलावर के विरुद्ध गम्भीर धाराओं 307, 352 व 504 में मुकदमा दर्ज कर देर रात आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार उक्त दोनों प्रचारक उपनगर के लेटाघाट स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर पर भोजन करने जा रहे थे, वही रास्ते में आरोपी नारद उर्फ अनूप तिवारी से पानी का छीटा पड़ने पर दोनों से कुछ कहासुनी होने लगी। जिसके बाद मनबढ़ नारद उर्फ अनूप तिवारी ने दोनों प्रचारकों पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर आरएसएस के कार्यकर्ता मौके पर पहुचे  तब तक हमलावर फरार हो गया। जिसके बाद कार्यकर्ता दोनों घायल प्रचारकों को लेकर सामुदायिक स्वस्थ्यकेन्द्र पहुचे और प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस को सूचना दी।
आरएसएस प्रचारकों पर हमले की घटना की खबर ने जिले से लगायत नगर में हड़कम्प मचा दिया। आनन फानन में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई और देर रात तक उसे गिरफ्तार भी कर लिया।