Breaking News

भीमपुरा बलिया : सायकिल सवार छात्र को बस ने रौंदा , मौके पर हुई मौत , ग्रामीणों ने लगाया जाम

बृजेश सिंह की रिपोर्ट





भीमपुरा बलिया 11 सितम्बर 2018 ।। बाजार से घर जा रहे सायकिल सवार छात्र की निजी स्कूली बस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी। वही उसके पीछे सायकिल से चल रहे उसका साथी भी चोटिल हो गया। घायल छात्र ने भागकर परिजनों को इस घटना की सूचना दी मौके पर पहुचे परिजनों सहित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर भीमपुरा बरौली मार्ग को  मुआवजे व मुकदमा दर्ज करने के लिए घंटो तक जाम रखा। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
  भीमपुरा थाना क्षेत्र के शाहपुर टिटिहा के मौजा बंजरिया निवासी हरिहर चौहान का दस वर्षीय पुत्र  अभिषेक चौहान गांव के ही दिनेश चौहान के पुत्र चंदन चौहान  के साथ कीडीहरापुर नहर कालोनी पर अलग अलग साइकिल से किसी काम से गये हुए थे। उधर से घर वापस आते समय बुढ़नापुर गांव के समीप सामने से आ रही एक निजी स्कूली वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चन्दन सायकिल सहित दूर झाड़ी में जा गिरा। झाड़ी से निकलकर चंदन ने गांव पहुचकर घर वालो को घटना की जानकारी दी। परिजन उसको लेकर मौके पर पहुचे जहां अभिषेक की दर्दनाक मौत को देखते ही दहाड़े मार कर रोने लगे। कुछ ही देर में सैकड़ो की संख्या में लोग इक्कठा होने लगे औए स्कूली बस और ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मुआवजे की मांग करने लगे। जिससे भीमपुरा बरौली मार्ग अवरुद्ध हो गया। खबर लिखे जाने तक जाम लगा रहा।