बलिया के चिलकहर चट्टी पर बन्द समर्थको और पुलिस में भिड़ंत , पुलिस ने चलाई हवा में गोली , जमकर हुआ पथराव
संजीव कुमार की रिपोर्ट
भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन करते हुये चिलकहर चट्टी पर बलिया मऊ मार्ग को किया चक्का जाम ।
जाम के दौरान पुलिस ने किया लाठीचार्ज व हवाई फायरिंग।
ग्रामीणों द्वारा जमकर की गई पत्थरबाजी । वहीं पुलिस की गाड़ी को भी ग्रामीणों ने किया क्षतिग्रस्त मौके से दो लोग गिरफ्तार ।
गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर चट्टी का मामला।