गोरखपुर : बोले सांसद प्रवीण निषाद --मछुवा समाज को भाजपा ने फिर दिया है धोखा
मछुवा समाज को भाजपा ने फिर दिया है धोखा : इंजी प्रवीण निषाद सांसद
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 8 सितंबर 2018 ।।
भाजपा सरकार ने आज तक किसी भी पिछडें, दलित,गरीब़, किसान, बेराजगार नौजवान, मछुआ समुदाय को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जब इनको सरकार बनाना होता है, तब पिछडें, दलित,गरीब़, किसान, बेराजगार नौजवान, मछुआ की याद आती है। लेकिन जब सरकार बन जाती है तो इन्हें तेजपत्तें की तरह फेक दिया जाता है।उदाहरण स्वरुपः जैसे सब्जी जब बनती है तो तेजपत्ता स्वाद बढ़ाता है और भोजन से पहले फेक दिया जाता है। मुख्यमंत्री जी यह पौराणिक,त्रोता, द्वापर युग नही है, नाही आप राम हैं । यहाँ लोकतंत्रा की लड़ाई है जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी । अगर आप मे राम जी कूट कूट वास कर रहे है तो छोटे भाई केशवमौर्य या किसी मछुआ के बेटे को गद्दी देकर भरत-राम के पुन्यायी युग की शुरुआत कर लेते । ये लोग भी राम राज्य की परिकल्पना करते हैं । निषाद के डी.एन.ए में राम भक्ति हैं उनका इशारा था निषाद मछुआ समाज को कि तुम राम भक्ति करो राजनीति नहीं, श्री राम जी को नाव से गंगा पार उतारा खेवाई आज तक नही ली । योगी जी को 4 लाख निषाद वंशीय गोरखपुर से जीता-जीता कर इतना जिताया की मुख्यमंत्री बन गये । जब आधिकार की बात आती है तो कोर्ट देगा, राम मंदिर कोर्ट बनाएगा और मछुआ आरक्षण सहित मछुआ के सभी संवैधानिक अधिकार अगर कोर्ट ही देगा तो फिर निषाद मछुआ/पिछ़डा/दलित आपको वोट क्यो दे!! समझ से परे है । भारतीय जनता पार्टी ने जितना भी वादा किया उसको पुरा नही किया । मछुआ समुदाय गोंड और मझवार की पर्यायवाची जातियों के लिए जो शासनादेश जारी हुआ है उसे योगी जी तत्काल लागू क्यों नहीं करवा रहे हैं । कृषि मंत्रालय से अलग केंद्र में मत्स्य मंत्रालय , मछुआ आयोग, पूरे देश मे मछुआरों का अवलोकन कर उनको एस.सी./एस.टी. का राष्ट्रीय स्तर पर लाभ पहुचाना था । वर्तमान में फिर से भाजपा हम मछुआ/पिछ़डें/दलित ेको लुभावने वादे कर रही है लेकिन ये समुदाय जाग चुका है अपने मान,सम्मान, स्वाभीमान, रोटी, कपड़ा, मकान,शिक्षा, चिकित्सा, राजनीति में हिस्सेदारी की लड़ाई वह खुद लड़ रहा है किसी बैसाखी की जरुरत नही..