Breaking News

गोरखपुर : दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार , चोरी की चार वाहन भी बरामद

*गोरखपुर*

पुलिस के चंगुल में आए शातिर वाहन चोर* ।

चोरी की चार गाड़ियों के साथ दो अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी।
अमित कुमार
गोरखपुर 8 सितंबर 2018 ।।
गुलहरिया थाना अंतर्गत वाहन चोर गिरोह को भटहट के पास से किया गिरफ्तार है । पुलिस अधीक्षक उत्तरी रोहित सिंह सजवाण पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि इनके पास से चार वाहन को भी किया गया बरामद किया गया है ।
 थाना प्रभारी गुलरिया जयदीप कुमार वर्मा की टीम ने इनको गिरफ्तार कर खुलासा किया है ।इनके पास से --
Bajaj Pulsar मोटरसाइकिल नंबर यूपी 53 सीवी 3682,  Hero Honda Splendor Plus यूपी 53 एजे 5679,  Splendor Plus यूपी 53 बीके 1825,   Bajaj Platina मोटरसाइकिल यूपी 53 बीएच 0318 बरामद हुई है ।