Breaking News

कौड़ीराम गोरखपुर : दुकानदारों ने दुकाने बन्द कर एसडीएम को सौपा एससी/एसटी ऐक्ट के खिलाफ पत्रक

*गोरखपुर न्यूज*

कौड़ीराम - बाँसगांव क्षेत्र में दुकानों को

बन्द का दिखा जबरदस्त असर...

बाँसगांव में व्यापारियों के द्वारा उप जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 6 सितंबर 2018 ।।
    गोरखपुर जनपद के कौड़ीराम बाँसगांव क्षेत्र में एससी एसटी एक्ट बिल के विरोध में सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के द्वारा भारत बंद का समर्थन किया गया जिसको लेकर दोनों ही क्षेत्रों के व्यापार मंडल द्वारा भी इन्हें समर्थन प्राप्त हुआ

 आज सुबह 9:00 बजे के उपरांत पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत कौड़ीराम क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में लोग जुटना प्रारंभ हुए और उन्होंने शांतिपूर्ण अपील की की व्यापारी अपनी दुकानें बंद करके भारत बंद का समर्थन करें इसको लेकर स्वेच्छा पूर्वक व्यापारियों के द्वारा दुकानें बंद की गई इसका असर पूरे क्षेत्र में नजर आया
सैकड़ों युवाओं के द्वारा कौड़ीराम - गोला मार्ग कौड़ीराम - बांसगांव मार्ग कौड़ीराम - बड़हलगंज मार्ग तथा कौड़ीराम - गोरखपुर मार्ग पर सरकार विरोधी नारे लगाए गए और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला गया
इस पैदल मार्च के दौरान पुलिस महकमा सतर्क नजर आया और क्षेत्राधिकारी बाँसगांव वीपी सिंह स्वयं कौड़ीराम में मौजूद रहे तथा चौकी इंचार्ज प्रविन्द राय दरोगा अभय पांडेय कृति राम आदि मुस्तैद नज़र आये....

इसी कड़ी में बांसगांव क्षेत्र में भी व्यापारियों द्वारा
SC/ST एक्ट का जबरदस्त विरोध किया गया और दुकानों को बंद करने के साथ SDM बांसगांव को ज्ञापन सौंपा गया व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय सिंह के साथ उपाध्यक्ष अभय अग्रवाल गिरिजेश कुमार कसौधन पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे.....

क्षेत्र में बंद के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आया और लोग खाने-पीने के सामानों से लेकर अन्य सामानों के ना मिल पाने से परेशान नजर आए.....