Breaking News

गोरखपुर :खाद्य व औषधि विभाग ने जप्त किए 8:30 kg पॉलिथीन

*गोरखपुर*



खाद्य व औषधि विभाग में जप्त किए 8:30 kg पॉलिथीन


अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 1 सितम्बर 2018 ।। एस डी एम सदर के आदेश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में  महावीर छपरा तहसील सदर के विभिन्न दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलिथीन और थर्माकोल की जांच की गयी। इस दौरान टीम ने 8:30 kg प्रतिबंधित पॉलिथीन और थर्माकोल के सामान को जप्त कर कार्रवाई की । इस दौरान टीम ने लोगों को जागरुक करने का भी कार्य किया और पॉलिथीन से होने वाली हानि के बारे में विस्तार से बताया   इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक वीर बहादुर सिंह उप निरीक्षक अजीत चतुर्वेदी , पांडे जी लेखपाल गण रामाशीष राघवेंद्र सिंह शैलेश पन्नालाल आदि लोग उपस्थित रहे।