Breaking News

लखनऊ : यूपी के एलआईयू से 30 इंस्पेक्टर जिला पुलिस में स्थानांतरित

*ब्रेकिंग*



एलआईयू से 30 इंस्पेक्टर जिला पुलिस में स्थानांतरित
अमित कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ 8 सितंबर 2018 ।।
  उत्तर प्रदेश सरकार ने माननीय उच्च न्यायालय में योजिय याचिका में पारित आदेश के क्रम में एलआईयू से जिला पुलिस के लिये योग्य निरीक्षकों का स्थानांतरण किया है । कुल 30 एलआईयू निरीक्षकों को विभिन्न जिलों के जिला पुलिस में तैनाती दी गयी है । बलिया के स्पेशल ब्रांच के प्रभारी डॉ अनिल कुमार पांडेय को गोरखपुर जोन में स्थानांतरित किया गया है । पूरी सूची निम्न है ----