हरिवंश नारायण : पत्रकार से नेता ,अब उप सभापति तक का सफर

- नईदिल्ली 9 अगस्त 2018 ।।
जनता दल (यूनाइटेड) से सांसद हरिवंश नारायण सिंह राज्यसभा के उप-सभापति बन गए हैं. हरिवंश नारायण सिंह का जन्म यूपी के बलिया के सिताब दियारा में एक राजपूत परिवार में हुआ है. उन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा हासिल की है. शुरुआती दिनों में उन्होंने बैंक में हिन्दी अधिकारी के रूप में काम किया ।
उन्होंने रविवार मैगजीन से पत्रकारिता की शुरुआत की. वे साल 1989 में प्रभात खबर अखबार से जुड़े और काफी समय तक प्रभात खबर अखबार के प्रधान संपादक रहे. बाद में उन्होंने 'मैंने दुनिया देखी' नाम की किताब भी लिखी. पत्रकारिता से राजनीति में आए हरिवंश नारायण सिंह साल 2014 में जेडीयू कोटे से राज्यसभा सांसद बने ।
सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीब
हरिवंश नारायण सिंह के बारे में कहा जाता है कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी हैं. उनकी जेपी और चंद्रशेखर के साथ भी काफी नजदीकी थी. शायद यहीं वजह है कि नीतीश कुमार उनकी उम्मीदवारी का पुरजोर समर्थन कर रहे हैं ।
हरिवंश नारायण : पत्रकार से नेता ,अब उप सभापति तक का सफर
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
August 09, 2018
Rating: 5