Breaking News

गोरखपुर : प्रतिबंधित पालीथिन की हुई चेकिंग ,मॉल से वसूला दस हजार का जुर्माना

अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 21 अगस्त 2018 ।।

दुकानों व शॉपिंग कॉन्प्लेक्स पर प्रतिबंधित पॉलिथीन को चेक किया गया । नायब तहसीलदार सदर संजीव कुमार दीक्षित अपनी टीम व फोर्स तथा नगर निगम के अधिकारियों  के साथ आजाद चौक की सभी दुकानों का  औचक चेकिंग किया । किस दुकान और मॉल पर  पॉलिथीन का उपयोग किया जा रहा है , जिसमें मीरा शॉपिंग मार्ट अंडर आलोक इंटरप्राइजेस आजाद चौक रुस्तमपुर ढाला गोरखपुर के यहां से 5 किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन पकड़ा गया जिसे नगर निगम के अधिकारियों ने मीरा शॉपिंग मार्ट से ₹10000 नगद जुर्माना वसूल कर चेतावनी देते हुए छोड़ा कि भविष्य में प्रतिबंधित पॉलिथीन की बिक्री हुई तो आपको जुर्माना  के साथ जेल भेज दिया जाएगा ।शॉपिंग माल के मालिक ने तुरंत जुर्माना जमा कर कहा कि इस तरह की गलती अब भविष्य में हमारे द्वारा नहीं किया जाएगा ।