नवजात शिशुओं को दवा पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
बलिया 5 अगस्त 2018 : जिलाधिकारी भवानी सिंह ने रविवार को जिला महिला चिकित्सालय में नवजात शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने करीब दो दर्जन नवजात शिशुओं को दवा पिलाई। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसपी राय को निर्देश दिया कि पूरे जनपद में भ्रमण कर इस अभियान को देखते रहे। तहसील स्तर पर एसीएमओ क्षेत्र में लगातार गतिशील रहकर अभियान की कार्रवाई पर नजर रखेंगे। प्रयास हो गए अधिकांश बच्चों को आज कवर कर लिया जाए। यदि कुछ बच्चे वंचित हो जाएं तो उनको बाद में दवा अवश्य पिलाई जाए। हर हाल में कोई भी बच्चा इस दो खुराक के पीने से वंचित नहीं होना चाहिए।
आरओ प्लांट बन्द होने पर जताई नाराजगी
- पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ करने के बाद जिलाधिकारी ने महिला अस्पताल में भ्रमण कर साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया आरो प्लांट बंद होने पर उन्होंने सीएमओ से सवाल किया। बताया गया कि टोटी चोरी होने की वजह से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति बंद है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इतनी छोटी समस्या के कारण शुद्ध पेयजल नहीं मिलना आपत्तिजनक है। तत्काल इसको ठीक करवाकर अवगत कराएं। अस्पताल परिसर में वर्षों पुरानी वॉल पेंटिंग को भी अपडेट करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ केडी प्रसाद, महिला अस्पताल कर्मी कर्मचारी नेत्री सत्या सिंह आदि मौजूद थे।