15 अगस्त को शहीद पार्क चौक बलिया पर उपवास रखकर पत्रकार करेंगे विरोध
इस पर भी करवाई नही हुई तो शुरू होगी भूख हड़ताल
नगरा (बलिया) 5 अगस्त 2018।संयुक्त पत्रकार एसोसिएशन बलिया के

प्रमुख आमन्त्रित सदस्यों की एक आवश्यक बैठक रविवार को ब्लाक के डवाकरा हाल में सम्पन्न हुई।बैठक में पत्रकारों ने रसड़ा कोतवाल द्वारा पत्रकारों के साथ पिछले दिनों की गई अभद्रता के लिए निंदा प्रस्ताव पारित किया।पत्रकारों ने एक स्वर में रसड़ा कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्र, चौकी इंचार्ज उमाशंकर त्रिपाठी और कारखास अंजनी उपाध्याय को एक सप्ताह के भीतर हटाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की तथा चेतावनी दी कि समयावधि के भीतर स्थानांतरण नही हुआ तो 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चौक शहीद पार्क स्थित महात्मा गांधी के प्रतिमा के सामने पुलिस की बुद्धि शुद्धि हेतु उपवास किया जाएगा।यदि इसके बाद भी स्थानांतरण नही होता है तो संगठन के जिलाध्यक्ष मधुसूदन सिंह द्वारा भूख हड़ताल शुरू की जाएगी।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मधुसूदन सिंह और संचालन दिग्विजय सिंह द्वारा किया गया । बैठक में संगठन मंत्री राणाप्रताप सिंह सन्तोष कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजित ओझा,संतोष द्विवेदी, रमेशचंद गोंड़, के के पांडेय ,बृजेश सिंह, जितेंद्र यादव, मनोज कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश वर्मा, मोमशाद अहमद, रामेश्वर उर्फ छांगुर प्रजापति आदि मौजूद रहे।

