Breaking News

रुद्रपुर देवरिया में बेसिक विभाग की मेहरबानी से फलफूल और अभिभावकों का शोषण कर रहे है कान्वेंट स्कूल

गंगेश मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट
रुद्रपुर देवरिया 21 अगस्त 2018 ।। जिले की रुद्रपुर उपनगर और देहात में कुकुरमुत्ते की तरह खुल चुके निजी स्कूलों में जमकर अभिभावकों का शोषण हो रहा है। यहा निजी स्कूल अधिकारियों की मिलीभगत से शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन न कर नियम विरूद्ध ढंग से संचालित किए जा रहे हैं। अति पिछड़े दोआबा क्षेत्र में संचालित निजी स्कूलों में तो सांस लेने तक की फीस बसूली जा रही है और व्यवस्था के नाम पर भर्रेशाही का आलम व्याप्त है तो वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग के कर्णधार धृतराष्ट की तरह आंख में पट्टी बांधे हुए बैठे हैं तभी तो रुद्रपुर उपनगर और देहात के निजी स्कूल संचालकों की शिक्षा के बाजार में खुली दुकान पर अभिभावक लुटने को मजबूर हैं और वहीं प्रशासन तमाशबीन बना बैठा है। उपनगर के गली कूचों में कुकरमुत्ते की तरह धड़ल्ले से बिना प्ले ग्राउंड, बिना खुद की बिल्डिंग, बिना पार्किंग के स्कूल खोलकर अपनी जेबें गर्म कर रहे हैं। लेकिन शिक्षा विभाग के आला अधिकारी अपने कार्यालय में बैठकर आराम फरमा रहे हैं और उनके द्वारा नियम विरूद्ध चल रही शालाओं पर आज तक कोई कार्यवाई नहीं की गई। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्त्ता अवधेश यादव
ने बताया कि पैसो के दम पर स्कूल संचालक शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से साँठ - गाँठ कर 5वी तक की मान्यता लेकर 8वी तक और 8वी तक मान्यता लेकर 10वी कक्षा तक बेधड़क स्कूल चला रहे है लेकिन शासन अभी भी आंखों पर पट्टी बाधे हुआ है।