गोरखपुर : भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिद्धू का फूंका पुतला
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 22 अगस्त 2018 ।।
भाजपा युवा मोर्चा गोरखपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा चेतना चौराहे पर मंगलवार की रात्रि लगभग 8:00 बजे नवजोत सिंह सिद्धू का पुतला फूंके जाने का समाचार है । जिला संयोजक रामेश्वर वर्मा ने कहा कि जिस समय पूरा भारत स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की मृत्यु का शोक मना रहा था उसी समय नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान में इमरान खान के प्रधानमंत्री बने का जश्न मना रहे थे । वे पाकिस्तान के उस सेनाध्यक्ष के गले मिल रहे थे जो भारतीय जवानों का खून बहाने वाला हत्यारा है । ऐसे हत्यारे जरनल को गले लगाकर नवजोत सिद्धू ने देशद्रोह का काम किया है । कहा कि हमारे देश के जवान अपनी जान पर खेलकर पाकिस्तान की गोलियों का सामना करते हुए भारत मां की सुरक्षा में लगे हैं , सिद्धू के इस आचरण से उन्के मनोबल पर बुरा असर पड़ेगा । मांग कि की नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस पार्टी अपनी पार्टी से तुरंत निकाले और उन्हें देशद्रोह के अपराध में जेल भेजा जाए ।
इस अवसर पर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं नवजोत सिंह सिद्धू गद्दार है ,पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारे भी लगाए इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य मिथिलेश मल्ल, जिला सहसंयोजक दिलीप मिश्रा ,जिला मंत्री नारायण दत्त ओझा,अखिलेश चंद, आशीष सिंह,शशांक द्विवेदी आदि लोग उपस्थित रहे ।